Overview:
भगवान परशुराम पर आधारित फिल्म ‘महावतार’ के लिए विकी कौशल ने नॉनवेज और शराब छोड़ने का फैसला किया है। आने वाले साल में पूजा के साथ इस बड़े प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू होने वाली है।
Vicky Kaushal Begins Preparations for Mahavatar: बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘महावतार’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वो भगवान परशुराम की भूमिका निभाने वाले हैं। और फिल्म का निर्देशन अमर कौशल कर रहे हैं, जो हाल ही में ‘स्त्री 2’ जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। महावतार एक पौराणिक महागाथा होगी जो भगवान परशुराम के जीवन और उनके चिरंजीवी रूप की कहानी को गहराई से दिखाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की तैयारी को पूरी तरह समर्पित करने के लिए विकी कौशल और अमर कौशल दोनों ने बड़ा निर्णय लिया है कि वे अब नॉनवेज और शराब को हाथ नहीं लगाएंगे।
फिल्म ‘महावतार’ के लिए विकी और अमर कौशल का संकल्प
हालही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकी कौशल और निर्देशक अमर कौशल ने अपने लाइफस्टाइल में बदलाव लाने का फैसला किया है ताकि वे इस प्रोजेक्ट पर पूरे ध्यान और श्रद्धा के साथ काम कर सकें। दोनों ने फिल्म की तैयारी के दौरान नॉनवेज और शराब का सेवन न करने का प्रण लिया है। यह निर्णय भगवान परशुराम के दिव्य चरित्र के प्रति सम्मान जताने के लिए लिया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शुरुआत अगले साल के मध्य में एक भव्य पूजा समारोह से की जाएगी, जो इस फिल्म की यात्रा की आधिकारिक शुरुआत होगी।
‘महावतार’ की शूटिंग और रिलीज की तैयारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘महावतार’ की शूटिंग 2026 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है, जबकि इसका रिलीज साल 2028 में तय किया गया है। यह एक मेगा प्रोडक्शन प्रोजेक्ट होगा जिसमें बड़े सेट्स, वीएफएक्स और लंबा पोस्ट-प्रोडक्शन पीरियड शामिल होगा। फिल्म की शूटिंग में लगभग एक साल का समय लगेगा, जिसके बाद करीब छह महीने पोस्ट-प्रोडक्शन और विजुअल इफेक्ट्स पर काम किया जाएगा। जिससे भगवान परशुराम की दुनिया बड़े पर्दे पर रियलिस्टिक नजर आएगी।
विकी कौशल की मौजूदा प्रोजेक्ट्स और तैयारी
विकी कौशल फिलहाल संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, विकी कौशल ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग खत्म करने के बाद ‘महावतार’ की तैयारी शुरू करेंगे। कुल मिलाकर, ‘महावतार’ विकी कौशल के करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण और आध्यात्मिक भूमिकाओं में से एक साबित हो सकती है। फिल्म के भव्य स्तर और कहानी के पौराणिक आयामों को देखते हुए, फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
