Mahavatar Narasimha
Mahavatar Narasimha

Summary: महावतार नरसिम्हा बनी भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म, सालार को छोड़ा पीछे

'महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए 210 करोड़ की कमाई पार कर ली है। यह फिल्म प्रभास की ‘सालार’ को पछाड़कर 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी डब फिल्म बन गई है।

Mahavatar Narasimha Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ की धूम के बीच ‘महावतार नरसिम्हा‘ 2025 का सबसे बड़ा सरप्राइज साबित हुई है। यह भारतीय पौराणिक एक्शन फिल्म है। अश्विन कुमार की फिल्म महावतार नरसिम्हा एनिमेटेड फिल्म है, जिसने बता दिया है कि आखिर अब अधुनिकता का दौर आ गया है और मनोरंजन के लिए भी इसका इस्तेमाल दर्शकों को लुभा रहा है। इस फिल्म ने कई फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है और नया रिकॉर्ड बना दिया है। फिल्म महावतार नरसिम्हा भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है। यह फिल्म हिंदी डब में 8वें स्थान पर पहुंच गई है।

Mahavatar Narsimha leaves Prabhas salaar behind
Mahavatar Narsimha leaves Prabhas salaar behind

दरअसल, फिल्म महावतार नरसिम्हा अपनी रिलीज का एक महीना पूरा खत्म करने को है और इसके बाद भी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। प्रभास की फिल्म ‘सालार’ ने दुनियाभर में लगभग 618 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसमें से 488 करोड़ रुपये भारत में हुई कमाई है।

यह फिल्म 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन गई है लेकिन महावतार नरसिम्हा ने इस फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। यह अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी डब फिल्मों की सूची में 7वें स्थान पर पहुँच गई है। यह अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी डब फिल्मों की सूची में 7वें स्थान पर पहुँच गई है। होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘कांतारा’, केजीएफ चैप्टर 1 और 2 और सालार पार्ट 1: द सीजफाय की सफलता के बाद अब अश्विन कुमार की ये एनिमेटेड पौराणिक महाकाव्य फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।ये फिल्म रिलीज के 20 दिन बाद हर दिन लगभग बजट से दोगुना कमा रही है। अपने तीसरे वीकेंड में भी, फिल्म ने धमाल मचा रखा है। 16वें दिन 116.25 करोड़ रुपये की कमाई की, उसके बाद 17वें दिन को 18 करोड़ रुपये की कमाई की। उसके बाद वीकडेज में अपेक्षित गिरावट के बावजूद, फिल्म ने लगातार कमाई जारी रखी और 22वें दिन 6.15 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे हिंदी में इसकी कुल कमाई 147.3 करोड़ रुपये हो गई।

15 करोड़ के बजट में बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ ने कई फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है और नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस फिल्म की कहानी शुरू होती है महर्षि कश्यप और उनकी पत्नी दिति के घर जन्मे दो राक्षसों हिरण्याक्ष और हिरण्यकश्यप से, जो पूरे ब्रह्मांड पर अत्याचार करते हैं, हिरण्याक्ष का नाश करने के लिए भगवान विष्णु कैसे वराह रूप में अवतार लेते हैं और फिर हिरण्यकश्यप कैसे उनसे बदला लेना चाहता है, लेकिन उसका ही बेटा प्रह्लाद भगवान विष्णु का सबसे बड़ा भक्त है, वो अपने बेटे को भी मारने की कोशिश करती है, फिर कैसे भगवान विष्णु को नरहिंस अवतार लेना पड़ता है, यही कहानी आप इस फिल्म में देखेंगे।

बता दें, अगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने 24वें दिन यानी कि चौथे रविवार को 8 करोड़ रुपए कमा डाले हैं। अपने आप में ये कलेक्शन आसाधारण है। फिल्म ने अब तक भारत में 210.35 करोड़ रुपए का कलेकशनस कर लिया है। इसके साथ ही, महावतार नरसिम्हा, साहो को पीछे छोड़ते हुए अब तक की 8वीं सबसे बड़ी हिंदी डब फ़िल्म बन गई है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...