राजू हिरानी हैं डंकी (Dunki) के निर्देशक

जवान के बाद शाहरुख खान की इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है।

Dunki: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunki) गुरुवार, 21 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हो गई है। फिल्म जवान के बाद शाहरुख की इस फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। राजू हिरानी (Raju Hirani) के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर मिलेजुले रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

The Times of India (द टाइम्स ऑफ़ इंडिया)

Rating: 4 out of 5.

डंकी की कहानी इमोशनल है जिसमें दोस्ती और रोमांस दोनों नज़र आते हैं। पठान और जवान जैसी एक्शन ब्लॉक बस्टर फिल्म के बाद डंकी में शाहरुख चार्मिंग, रोमांटिक, फनी दिखें। हालांकि कुछ एक्शन सीक्वेंस भी हैं। उनका काम सराहनीय है। प्रीतम के म्यूजिक ने फिल्म के हर मूड को कैप्चर किया है। यह एक पूरी तरह से एंटरटेनर फिल्म बनकर उभरी है।

इंडिया टुडे (India Today)

Rating: 4 out of 5.

शाहरुख खान फिल्म के स्टार अट्रैक्शन हैं लेकिन राजू हिरानी ने सपोर्टिंग कास्ट को परफॉर्म करने की अच्छी जगह दी है। डंकी का फर्स्ट हाफ लेयर्ड है और ह्यूमर से भरा पड़ा है और हिरानी का सिग्नेचर स्टाइल नज़र आता है। सेकंड हाफ ज़रूर कमजोर और लेंदी है।

एनडीटीवी (NDTV)

Rating: 2 out of 5.

फर्स्ट हाफ कॉमेडी से भरा है लेकिन कहानी कहीं नज़र नहीं आती। सेकंड हाफ थका देता है और आखिर में मजाक बनकर रह जाता है। शाहरुख की डायलॉग डिलीवरी जरा कमजोर नज़र आई। इसे आप राजकुमार हिरानी की सबसे कमजोर फिल्म कह सकते हैं। अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर के सीन अच्छे हैं लेकिन बोमन ईरानी, तापसी पन्नू और लिक्की कोशल निराश करते हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स (Hindustan Times)

Rating: 3 out of 5.

पूरा IELTS एग्जाम प्रिपरेशन सीन इस फिल्म का हाइलाइट है। अभिजात जोशी, हिरानी और कनिका ढिल्लों की कहानी फ्लॉलेस है लेकिन एग्जिक्यूशन की मांग ज्यादा थी। फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो है लेकिन इंटरवल के 20 मिनट पहले आप एंगेज होते हैं और सेकंड हाफ में ज्यादा दम है। शाहरुख खान को हम इससे पहले भी इस तरह के अवतार में कई बार देख चुके हैं लेकिन वे आपको इम्प्रेस करने में अभी भी सफल रहे।

गृहलक्ष्मी (Grehlakshmi)

Rating: 3 out of 5.

राजू हिरानी की शाहरुख खान के साथ पहली फिल्म थी और दोनों का साथ आना क्या कमाल करने वाला है ये जानने के लिए सभी उत्साहित थे। दोनों की जोड़ी ने फिल्म में कमाल किया है। इमोशन हो, दोस्ती का सीन हो या रोमांस का तड़का सभी में छाप छोड़ने में सफल हुए हैं। हालांकि सेकंड हाफ को लेकर लगता है कि एग्जिक्यूशन और बेहतर हो सकता था। लेकिन आप अगर एनिमल जैसी एक्शन फिल्म से कुछ चेंज चाहते हैं तो आप परिवार के साथ फिल्म का मजा ले सकते हें।

ऑडियंस रिएक्शन (Audience’s Reaction)

कुछ दर्शकों ने फिल्म देखकर ‘मास्टर पीस’ कहा और इसे बेस्ट मूवी बताया तो ऐसे दर्शक भी थे जिन्हें ये फिल्म सिरदर्द लगी। सोशल मीडिया पर डंकी को डिजास्टर तक बता दिया गया है। वहीं कई दर्शक सपोर्ट में भी आए हैं।

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘डंकी’ का ड्रॉप 5-ओ माही रिलीज़ हो गया है। मेकर्स नए गाने के माध्यम से दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। ‘डंकी ड्रॉप 5- ओ माही’ शाहरुख खान की फिल्म का सबसे रोमांटिक गाना है। पूरे गाने में शाहरुख और तापसी पन्नू के बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई दे रही हैं।

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है। ड्रॉप 4 में अब ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर 3 मिनट 1 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत ट्रेन के दरवाजे पर खड़े शाहरुख के साथ होती है। इस सीन को देखकर कुछ लोगों को डीडीएलजे की भी याद आ सकती हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि हार्डी का किरदार निभाने वाले शाहरुख पंजाब के एक गांव पहुंचते हैं, जहां उनकी मुलाकात मनु, सुखी, बग्गू और बल्लू से होती हैं। ये सभी दोस्त विदेश जाकर अपने सपने पूरे करना चाहते हैं, जिनमें उनकी मदद हार्डी यानी शाहरुख खान करते हैं। हालांकि, ट्रेलर के अंत में शाहरुख खान को बॉर्डर पर लड़ाई करते हुए दिखाया गया है। जो दर्शकों का उत्साह बढ़ा सकता है। शाहरुख के बूढ़े अवतार को भी दिखाया गया है, जो लोगों को कहानी सुना रहा है।

शाहरुख खान की ‘डंकी’ का ‘ड्रॉप 3’ रिलीज़ हो गया है। यह फिल्म का नया गाना ‘निकले थे कभी हम घर से’ है। यह गाना हर किसी को इमोशनल कर सकता है। इस गाने को सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है। हालांकि, गाना सिर्फ लिरिक्स फॉर्म में है, जल्द इसका वीडियो रिलीज़ किया जाएगा।

शाहरुख खान और तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ का पहला सॉन्ग रिलीज़ हो गया है, जिसका नाम ‘डंकी ड्रॉप 2- लुट पुट गया’ रखा गया है। इस गाने में फैंस को तापसी और शाहरुख का धमाकेदार डांस देखने को मिला है। इस गाने को प्रीतम द्वारा कंपोज किया गया हैं, जिसमें अरिजीत सिंह ने आवाज दी हैं।

इससे पहले शाहरुख खान ने अपने 58वें जन्मदिन पर डंकी का टीजर रिलीज़ किया था । इस फिल्म के पहले टीजर में 4 दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो इंग्लैंड जाने का सपना देख रहे हैं और उन्हें विदेश ले जाने की जिम्मेदारी शाहरुख ने ली है। टीजर के बीच-बीच में फैंस को प्यार और दोस्ती के कुछ सीन्स देखने को मिलेंगे। टीजर में कई सारे कॉमेडी सीक्वेंस भी देखने को मिलते हैं। तापसी पन्नू के अलावा टीज़र में विक्की कौशल भी नज़र आ रहे हैं, जो कि फैंस के लिए सरप्राइज़ से कम नहीं है।

जन्मदिन पर शाहरुख ने ‘डंकी’ का टीजर किया रिलीज़

इस फिल्म के लिए पहली बार शाहरुख ने बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर राजू हिरानी (Raju Hirani) के साथ हाथ मिलाया हैं। दोनों का साथ में एक टीजर भी सामने आया है, जिसमें वो फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। राजू बॉलीवुड में मुन्नाभाई एमबीबीएस और थ्रीईडियट जैसी आइकॉनिक फिल्मों के लिए जाने जाते है, जबकि शाहरुख खान की पिछली फिल्म पठान ने भी वर्ल्डवाइड 1046 रुपये कमाई कर इतिहास रच दिया था।

वहीं, फिल्म डंकी के कहानी के बारे में जो जानकारियां मिली है, उसके अनुसार ये फिल्म उन लोगों की कहानी है, जो गैरकानूनी तरीके से दूसरे देशों में घुसने की कोशिश करते हैं उन्हें डंकी कहा जाता है। इस साल के अंत तक शाहरुख खान डंकी और जवान जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं। फैंस भी उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Dunki Bollywood Movie

निर्देशकराजू हीरानी
निर्मातागौरी खान
अभिनेताशाहरुख खान
तापसी पन्नू
विक्की कौशल
बोमन ईरानी
संगीतकारसोनू निगम
शान
स्टूडियोरेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, जियो स्टूडियो
प्रदर्शन तिथि(याँ)21 दिसंबर 2023
बजट100 crore
भाषाहिन्दी
Dunki Bollywood Hindi Movie


डंकी Latest Video

YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video

Dunki News

‘डंकी’ से लेकर ‘फाइटर’ जानें कब और किस ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर होंगी स्‍ट्रीम: Movies on OTT

Movies on OTT:  ओटीटी प्‍लेटफॉर्म मनोरंजन का ऐसा प्‍लेटफॉर्म बनकर उभरा है। जहां एक से बढकर एक वेब सीरीज के साथ नई और हिट फिल्‍में भी जल्‍द ही घर बैठे देखने को मिल जाती हैं। साल 2023 में बॉलीवुड की कई बडी फिल्‍में रिलीज…

शाहरुख के ‘मन्नत’ में है रोबोट, डंकी को-स्टार ने किया खुलासा: Robots in Mannat House

Robots in Mannat House: शाहरुख की फिल्म डंकी रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड 305 करोड़ का कलेक्शन किया है। 2023 शाहरुख के लिए लकी साल रहा है, पठान और जवान के बाद डंकी से भी शाहरुख को ख्याति मिल…

‘डंकी’ मूवी में शाहरूख हुए पास लेकिन राजकुमार हिरानी नहीं कर पाए प्रभावित: Dunki Movie Review

Dunki Movie Review: शाहरूख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्‍म ‘डंकी’ गुरूवार को रिलीज हो चुकी है। इस साल ‘पठान और जवान’ जैसी सफल फिल्‍म देने के बाद शाहरूख की ‘डंकी’ का उनके फैंस और फिल्‍मी दुनिया से जुड़े लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।…

डंकी के को-स्टार ने बताया अंदर से कैसा है शाहरुख का ‘मन्नत’: Mannat Inside News

Mannat Inside News: शाहरुख की फिल्म डंकी रिलीज़ से बस कुछ ही दिन की दूरी है। फिल्म की कास्ट इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में लगी है। फिल्म में गुल्लू का किरदार निभाने वाले एक्टर विक्रम कोचर ने एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख…

‘डंकी’ के प्रमोशन के दौरान शाहरुख ने बताई फिल्‍म की कहानी: Dunki Movie Story

Dunki Movie Story: साल 2023 जैसे बादशाह खान ने अपने नाम कर लिया है। इस साल की शुरूआत की उन्‍होंने अपनी एक्‍शन फिल्‍म ‘पठान’ के साथ। साल का अंत वे अपने करिश्‍माई रोमांटिक अंदाज में करने वाले हैं। जी हां बिल्‍कुल सही पढ़ा आपने,…

डंकी अन्य विवरण

लिखितकनिका ढिल्लो, अभिजीत जोशी
कहानीराजू हीरानी
छायांकनसी.के. मुरलीधरन
संपादितनितिन मिंज
वितरितरेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट
देशभारत
डंकी अन्य विवरण

डंकी स्टार कास्ट

डंकी वीडियो

YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video

डंकी तस्वीरें

FAQ | डंकी

फिल्म डंकी कब रिलीज़ होगी?

फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) 21 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

फिल्म डंकी में किन सितारों ने काम किया है?

फिल्म डंकी में शाहरुख खान, तापसी पन्नू और बोमन इरानी जैसे बड़े सितारे नजर आने वाले हैं।

फिल्म डंकी की कहानी किस थीम पर आधारित है?

फिल्म डंकी में उन लोगों के बारे में बताया जाएगा, जो गैरकानूनी तरीके से एक देश से दूसरे देश में घुसने की कोशिश करते हैं और उन्हें डंकी नाम से संबोधित किया जाता है।

राजू हीरानी ने अभी तक कितनी सुपरहिट फिल्में दी है?

राजू हिरानी ने मुन्नाभाई एमबीबीएस फ्रेंचाइजी, 3 ईडियट्स और संजू जैसी कई सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट किया है।