शाहरुख के 'मन्नत' में है रोबोट, डंकी को-स्टार ने किया खुलासा: Robots in Mannat House
Robots in Mannat House

Robots in Mannat House: शाहरुख की फिल्म डंकी रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड 305 करोड़ का कलेक्शन किया है। 2023 शाहरुख के लिए लकी साल रहा है, पठान और जवान के बाद डंकी से भी शाहरुख को ख्याति मिल रही है। उसी फिल्म में गुल्लू का किरदार निभाने वाले एक्टर विक्रम कोचर ने एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख के घर मन्नत में एयरपोर्ट जैसी सिक्युरिटी है और उनके घर में रोबोट भी है।

Also read : शाहरुख़ के ये 5 बेस्ट रोल बनाते हैं उन्हें बॉलीवुड का बादशाह: SRK Best Performance

शाहरुख ने सभी को-स्टार का अपने घर मन्नत में गर्मजोशी से स्वागत किया. वहां उनके छोटे बेटे अबराम ने उनके लिए केक बनाया था। विक्रम ने इंटरव्यू में बताया कि “शाहरुख ने काफी बढ़िया स्नेक्स उन्हें खिलाए, और उनके बेटा जो केक बना रहा था, उसने भी वो हमे खिलाया। असल में उसे बच्चा कहना ही गलत है क्योंकि वो बहुत समझदार है।

इंटरव्यू में विक्रम ने बताया कि शाहरुख का घर फाइव स्टार जैसा है। वो आपकी हमारी कल्पना से बाहर है। शाहरुख को VFX से बहुत प्यार है, क्योंकि उनके घर मे रियल रोबोट है। जिसे वो कई फ़िल्मों में इस्तेमाल भी कर चुके है। शाहरुख की मेजबानी को कोई बीट नहीं कर सकता है। जिससे वो सामने वाले को बहुत कंफर्टेबल कर देते है।

शाहरुख के घर की सिक्योरिटी बहुत हाइ है। एयरपोर्ट की तरह वहां भी सिक्युरिटी चेकिंग होती है। बाहर से आए हर शख्स के सभी सामान को स्कैन किया जाता है। विक्रम ने बताया कि “हम उनके घर मे घुसे तो वहां एक बड़ा हॉल है, उसके बाद सिक्युरिटी चेक है। वहां थोड़ी थोड़ी दूर पर सिक्युरिटी चेक है, जैसे एक फाइव स्टार होटल हो। हम लिफ्ट से शाहरुख सर के कमरे तक गए।