SRK Best Performance: शाहरुख़ खान की फिल्मों का उनके फैंस में अलग ही जलवा है। फ़िल्म ‘जवान’ और ‘पठान’ में शाहरुख़ का जादू तो सबने देखा ही। अब उनकी फिल्म ‘डंकी’ का उनके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। फ़िल्म के टीज़र के लिए फैंस बेक़रार हैं। शाहरुख़ खान के जन्मदिन पर डंकी के टीज़र रिलीज़ होने की संभावना है। ऐसे में एस आर के बर्थडे और डंकी टीज़र, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। शाहरुख़ खान द्वारा निभाए गए ऐसे कई किरदार हैं जो एक फैन के दिल में हमेशा के लिए बस गए हैं। तो चलिए जानते हैं वो कौन से बेहतरीन किरदार हैं जिन्हें निभाकर बादशाह खान बने और हम सभी के दिल में अपनी जगह बनाई।
1) कल हो न हो

फिल्म कल हो न हो में शाहरुख़ के किरदार को भुला पाना बहुत मुश्किल है। वो किरदार एक ऐसा किरदार है जो उनके चाहने वालों के दिल के बहुत करीब है। अमन का किरदार ऐसा किरदार है जो आपकी आँखें नम कर देता है। इस किरदार को शाहरुख़ ने बखूबी निभाया है तभी तो आप कल हो न हो फिल्म के अमन को नहीं भूल सकते हैं। शाहरुख़ ने एक ऐसे लड़के का किरदार अदा किया है जो कैंसर से पीड़ित है, उसका नाम अमन है। वो नैना से बहुत प्यार करता है लेकिन उसके पास इतनी ज़िन्दगी नहीं होती कि वो नैना के साथ रह सके। वो अपनी बची ज़िन्दगी रोहित और नैना को साथ करने में लगा देता है क्योंकि रोहित नैना से प्यार करता है। यक़ीनन ये शाहरुख़ द्वारा निभाया गया बेहतरीन किरदार है।
2) स्वदेश

फिल्म ‘स्वदेश’ में शाहरुख़ ने मोहन का किरदार निभाया है जो कि एन आर आई है। वो कावेरी अम्मा के पास भारत आया है, कावेरी अम्मा ने ही मोहन को बचपन में पाला है। मोहन जब वापस आता है तो गाँव के लोगों की इतनी ख़राब हालत देखकर कुछ दिन के लिए यहीं रुक जाता है ताकि गाँव वालों की कुछ मदद कर सके और उन्हें खेती करने में आसानी हो। यहाँ मोहन को अपने बचपन की दोस्त गीता से प्यार हो जाता है। फिल्म का किरदार मोहन किस तरह गाँव वालों की मदद करता है ये देखने लायक है। फिल्म भाव विभोर कर देती है। स्वदेश शाहरुख़ खान की उन बेहतरीन फिल्मों में से एक है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
3) माय नेम इज खान

इस फिल्म में शाहरुख़ खान ने ज़बरदस्त एक्टिंग की है। शाहरुख़ खान इस फिल्म में एक ऐसे आदमी का किरदार निभाया है जिसे ऑटिज़्म है। उसके खान सरनेम के कारण उसे बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अपनी पहचान के लिए उसे संघर्ष करना पड़ता है। ये कहानी बेहद प्यारी कहानी है। शाहरुख़ ने इस किरदार को इतनी सच्चाई से अदा किया है कि ये किरदार आपकी नई समझ पैदा करता है। ये किरदार ऐसा मज़बूत किरदार है जिसने बहुत लोकप्रियता बटोरीं।
4) चक दे इंडिया

फिल्म चक दे इंडिया में शाहरुख़ खान ने इंडियन विमेंस हॉकी टीम के कोच का किरदार निभाया है जिसका नाम कबीर खान है। शक के आधार पर कबीर खान को टीम से बाहर कर दिया जाता है। अपने ऊपर टीम से गद्दारी करने के झूठे इलज़ाम को हटाने के लिए कबीर इंडियन विमेंस हॉकी टीम को इंटरनेशनल लेवल तक ले जाते हैं और इस मैच में इंडियन टीम जीतती है। फिल्म में शाहरुख़ का ये किरदार बहुत ही पसंद किया गया था। शाहरुख़ एक अनुशासन पसंद कोच के रूप में नज़र आए थे जो टीम में चल रहे मतभेद को भी ख़त्म कर देते हैं।
5) देवदास

देवदास फिल्म में शाहरुख़ ने देवदास मुख़र्जी का किरदार निभाया है। ये कहानी एक बेहतरीन प्रेम कहानी है। फिल्म में त्रिकोण प्रेम को दर्शाया गया है। देवदास , पारो और चंद्रमुखी की ये कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आयी थी। समाज में औरत के सम्मान की दशा है इसमें बखूबी दिखाया गया है। देवदास जो कि पारो को बेहद प्यार करता है, मरने से पहले उससे एक दफा मिलना चाहता है। बीमार देवदास जब पारो के पास जाता है तो उसे धुंधला दिखाई देता है कि पारो उसकी तरफ आ रही है और वो उसका नाम लेता है फिर मर जाता है। शाहरुख़ ने देवदास की इतनी बेहतरीन एक्टिंग की है कि देवदास का किरदार आपके दिल में बस जाएगा।
