SRK with Asha Bhosle: शाहरुख़ खान अपने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं फिर चाहे वो फिल्म के ज़रिये या फिर अपने अच्छे व्यवहार के कारण। फिल्म ‘जवान’ और ‘पठान’ को दर्शकों ने काफी प्यार दिया। यही कारण है दोनों फिल्में सुपर हिट हुई। फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद फैंस को शाहरुख़ की अगली फ़िल्म ‘डंकी’ का बेसब्री से इंतज़ार है। इंडस्ट्री में शाहरुख़ सिर्फ अपनी एक्टिंग की वजह से ही मशहूर नहीं हैं एक और कारण है जो शाहरुख़ फैंस के दिल के बादशाह हैं। बीते कल भी कुछ ऐसा वाक़या हुआ जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। तो चलिए जानते हैं क्या है शाहरुख़ को पसंद करने का एक और कारण।
Also read: 25 साल की हुई फ़िल्म ‘कुछ कुछ होता है’,जानिए अनसुने किस्से: Unknown Facts of Kuch Kuch Hota Hai
आशा भोंसले का चाय का कप रखते नज़र आए शाहरुख़
विश्व कप मैच को देखने आये लोगों से स्टेडियम खचाखच भरा था। इस दौरान कई सेलेब्स ने शिरकत की। वहीं शाहरुख़ खान भी नज़र आए। यहाँ एक खूबसूरत पल से शाहरुख़ ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दरअसल आशा भोंसले भी वर्ल्ड कप 2023 का मैच देखने आयी थी। शाहरुख़ और आशा भोंसले साथ में मैच देख रहे थे। इस दौरान आशा भोंसले चाय पी चुकी थीं और वो खाली कप और प्लेट अपने हाथ में लिए बैठी थीं। ऐसे में शाहरुख़ की नज़र जब आशा भोंसले के चाय के कप की ओर पड़ी तो शाहरुख़ उनकी कप और प्याली को लेकर बाहर रखने के लिए चल दिए। फिर स्टाफ से मेंबर आकर उनसे बर्तन लेकर चले गए। शाहरुख़ ने जिस तरह से आशा भोंसले को सम्मान दिया है उसपर उनकी बहुत तारीफ हो रही है। उन्होंने एक बार अपने फैंस का दिल जीत लिया है।
फिल्म ‘डंकी’ के लिए बेक़रार हैं फैंस
‘जवान’ और ‘पठान’ के बाद अब फैंस फिल्म ‘डंकी’ का इंतज़ार कर रहे हैं। डंकी के टीज़र रिलीज़ के बाद से तो फैंस में बेकरारी और बढ़ गयी है। फिल्म जवान को दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार दिया यही कारण रहा की फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया। शाहरुख़ अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ नया लाने का प्रयास करते रहते हैं और फैंस को उनकी ये कोशिश बहुत पसंद आती है। फिल्म ‘डंकी’ के टीज़र को काफी प्यार दिया गया। अब देखना होगा की फिल्म को कितना पसंद किया जाएगा। फिल्म ‘डंकी’ क्रिसमस पर रिलीज़ होगी।