Shah Rukh Khan Silences Troll Questioning His Looks
Shah Rukh Khan Silences Troll Questioning His Looks

Summery- शाहरुख का 60वां सेलिब्रेशन और फिल्म ‘King’ की झलक

शाहरुख खान ने अपने 60वें जन्मदिन से पहले Ask SRK सेशन में फैंस से बातचीत की, ट्रोल्स को मजेदार जवाब और फिल्म ‘King’ का इशारा दिया।

SRK Reply to Trolls: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने 60वें जन्मदिन से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपने फैंस से एक बार फिर अनोखे अंदाज़ में मुलाकात की। “Ask SRK” नामक इस लाइव इंटरैक्शन सेशन ने फैंस को उनकी ज़िंदगी, फिल्मों और आने वाले प्रोजेक्ट्स की झलक दिखा दी। शाहरुख अक्सर बड़े मौकों से पहले अपने फैंस के साथ इस तरह का संवाद रखते हैं, लेकिन इस बार का सेशन खास इसलिए रहा क्योंकि उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ के बारे में खुलकर संकेत दिए।

उन्होंने एक फैन के सवाल पर जवाब दिया- “जस्ट किंग… नाम तो सुना होगा” इस जवाब ने पूरे सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। माना जा रहा है कि यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर होगी, जिसमें शाहरुख अपने पुराने लेकिन और भी दमदार अंदाज में दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जिन्होंने ‘पठान’ जैसी सुपरहिट दी थी। खास बात यह है कि शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी इस फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू कर सकती हैं।

हर बार की तरह, इस बार भी शाहरुख के “Ask SRK” सेशन में कुछ ट्रोलर्स ने माहौल गर्माने की कोशिश की। एक यूज़र ने हिंदी में लिखा- “भाई, तेरे पास कोई टैलेंट नहीं, शक्ल भी ठीक नहीं, फिर तू स्टार कैसे बन गया?” शाहरुख ने बिना गुस्सा किए अपने चिरपरिचित अंदाज़ में जवाब दिया- “भाई शक्ल तो ठीक है… अकल का नहीं बोला तुमने!!! वो है या…???”

उनका यह जवाब इतना मजेदार था कि फैंस झूम उठे। यह फिर साबित हो गया कि शाहरुख सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं बल्कि ‘क्लासिक ह्यूमर’ और बुद्धिमता के बादशाह भी हैं।  

शाहरुख के जन्मदिन को लेकर देशभर में उनके फैंस की दीवानगी हमेशा से चर्चा में रहती है। इस बार उनके 60वें जन्मदिन पर PVR-INOX की ओर से एक एसआरके फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है, जिसमें उनकी सात क्लासिक फिल्मों को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इन फिल्मों में कभी हाँ कभी ना, दिल से, देवदास, मैं हूँ ना, ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और जवान शामिल हैं। यह फेस्टिवल 30 से अधिक भारतीय शहरों के 75 थिएटरों में चलाया जाएगा। 

आज के समय में जब सितारे अपने दर्शकों से दूरी बनाए रखते हैं, शाहरुख का यह तरीका उन्हें सबसे अलग बनाता है। “Ask SRK” सिर्फ एक Q&A सेशन नहीं, बल्कि फैंस के साथ उनकी दोस्ती का प्रतीक बन चुका है। वे हर सवाल को अपने अंदाज में जवाब देते हैं, कभी मजाकिया, कभी इमोशनल, तो कभी बेहद प्रेरणादायक। यह सोशल मीडिया जुड़ाव उन्हें डिजिटल युग का सबसे ‘रिलेवेबल’ सुपरस्टार बनाता है।

शाहरुख खान के इस 60वें जन्मदिन के मौके पर उनका यह पूरा आयोजन इस बात का संकेत है कि ‘किंग’ की वापसी अब सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है। वे अब सोशल मीडिया और फैन एंगेजमेंट को अपने ब्रांड का हिस्सा बना चुके हैं। Ask SRK के जरिए उन्होंने यह दिखा दिया है कि एक सच्चा सुपरस्टार वही होता है, जो लोगों से दिल से जुड़ता है, चाहे स्क्रीन पर हो या स्क्रीन के बाहर।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...