SRK Pathaan Look: किंग खान के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले शाहरुख खान एक बार फिर से सुर्खियों में है। जी हां इस बार पठान फिल्म में शाहरुख खान के लुक की जमकर तारीफ हो रही है। शाहरुख खान का यह लुक अभी तक कि गई सभी फिल्मों के लुक से काफी अलग है। पठान फिल्म के बेशर्म सॉन्ग में शाहरुख का डेशिंग लुक दिख रहा है। अपनी हर फिल्म में शाहरुख खान अपने अलग ही अवतार में आते है। इस बार भी शाहरुख अपने अलग ही स्वैग में दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा ‘बेशर्म रंग’
शाहरुख खान की उम्र 57 साल है उसके बावजूद भी आज उनके फैंस की लिस्ट बहुत लंबी है। पठान फिल्म में शाहरुख खान ने अपने इस नए लुक के लिए काफी ज्यादा मेहनत की है। फिजिकल फिटनेस से लेकर फिल्म में अपने किरदार के अनुरूप खुद को तैयार किया है। इतना ही नहीं पठान फिल्म में दीपिका और शाहरुख की जबरदस्त कैमेस्ट्री भी देखने को मिल रही है। सॉन्ग ‘बेशर्म रंग‘ इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है तो वहीं दीपिका और शाहरुख दोनों ही सॉन्ग को काफी ज्यादा एन्जॉय कर रहे हैं।
शाहरुख का नया अंदाज

अपनी हर फिल्म में शाहरुख खान अपने लुक के साथ नए एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं । इसके पहले 2018 में आई ‘जीरो’ फिल्म में भी शाहरुख खान अपने लुक की वजह से चर्चाओं में रहे और जमकर सुर्खियां बटोरी। यही वजह है कि आज भी फैंस की पसंद बने हुए हैं । कुछ समय पहले ही शाहरुख खान ने अपने इस लुक की एक झलक अपने फैंस को दिखाई थी। जिसके बाद से उनके इस लुक की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। आज भी किंग खान अपनी फिटनेस और अपने अलग-अलग लुक से सभी का दिल जीत रहे हैं। स्टाइलिश अंदाज में शाहरुख की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
२०२३ में फिल्म होगी रिलीज
शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आशुतोष राणा, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण नजर आएंगे। हालांकि अभी पठान फिल्म का ‘बेशर्म रंग’ सॉन्ग रिलीज हुआ है। जिसमें शाहरुख और दीपिका सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं।