Pathaan 2 Villain: बालीवुड के किंग खान ने बीते साल तीन हिट फिल्मों के बाद एक बार फिर अपना जादू फैंस पर चला दिया। फैंस ने उन्हें एक्शन अवतार में इतना प्यार दिया कि उनकी फिल्मों ने पूरी दुनिया में हजार करोड़ का बिजनेस किया। अब उनके फैंस इन फिल्मों के अगले पार्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिनमें पठान 2, टाइगर वर्सेज पठान फिल्में शामिल हैं। किंग खान की पठान 2 की शूटिंग इस साल शुरू होने की उम्मीद है। ऐसे में पठान 2 से जुड़ी खबर सामने आ रही है कि डब्लयू डब्ल्यू ई फाइटर जॉन सीना इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। आइए जानते हैं कि आखिर पठान 2 से जुडी इस अपडेट से जुड़ा मामला क्या है।
Also read: शाहरूख खान से सीखें बच्चों के मुश्किल समय में कैसे दें साथ: Shahrukh Khan Parenting Tips
क्या है पठान से कनेक्शन
शाहरूख खान के देश में ही नहीं दुनियाभर में फैंस हैं। जिनमें से कई बडे सेलिब्रिटी भी शामिल हैं। डब्ल्यू डब्ल्यू ई के फाइटर जॉन सीना भी किंग खान के बड़े फैन हैं। हाल ही में जॉन सीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे सेलिब्रिटी एथलीट गर्व सिहरा के साथ शाहरूख खान का ‘भोली सी सूरत’ गाना गाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद फैंस ने जॉन सीना को किंग खान के साथ पर्दे पर देखने की चाहत जाहिर की। जॉन सीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शाहरूख खान की फोटो भी शेअर की है। जिसके बाद फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि जॉन सीना ‘पठान 2’ में विलेन हो सकते हैं। वैसे भी पठान में भी शाहरूख के अपोजिट जॉन अब्राहम जैसे स्ट्रांग विलेन को कास्ट किया गया था। फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि इस बार यशराज फिल्म्स पठान 2 के लिए और भी स्ट्रांग विलेन लाने का प्लान कर रहे हैं। अब ऐसे में हम यही कह सकते हैं कि किंग खान के फैंस उनके एक सेलिब्रिटी फैन जॉन सीना को उनके साथ फिल्म में देखने की उम्मीद लगा रहे हैं।
पठान 2 कब होगी लॉन्च
यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की एक से बढ़कर एक फ्रैचाइजीं आने वाली हैं। जिसमें ‘वॉर 2’, टाइगर वर्सेज पठान के साथ पठान 2 शामिल है। ‘पठान 2’ की शूटिंग और उसके बारे में फैंस जानने के लिए उत्सुक हैं। आपको बता दें कि मेकर्स इस साल दिसम्बर तक फिल्म के लॉन्च की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही मेकर्स टाइगर वर्सेज पठान के प्री प्रोडक्शन का काम भी शुरू करने वाले हैं। उम्मीद हैं कि फैंस को किंग खान की एक्शन फिल्म देखने को मिल सकती है।
