क्‍या टाइगर वर्सेज पठान में भिड़ेंगे सलमान-शाहरूख,विलेन होंगे ये हॉलीवुड स्‍टार: Tiger Vs Pathaan
Tiger Vs Pathaan

Tiger Vs Pathaan: टाइगर की सफल फ्रैंचाइजी और पठान की सफलता के बाद मेकर्स सलमान और शाहरूख को एक साथ एक फिल्‍म में लाने की तैयारी कर रहे हैं। पठान में सलमान के कैमियो को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि पहले शाहरूख का टाइगर थ्री में कैमियो की चर्चा सामने आई। अब मेकर्स ने दोनों को एक साथ ‘टाइगर वर्सेज पठान’ बनाने का मन बना लिया है। खबरों की माने तो इस फिल्‍म की शूटिंग 2024 में शुरू होगी और फिल्‍म 2025 तक सिनेमाघरों में दस्‍तक देगी। फिल्‍म शुरू होने में भले ही अभी लम्‍बा समय है लेकिन इसे ब्‍लॅकबस्‍टर बनाने के लिए यशराज फिल्‍म्‍स कोई कसर नहीं छोडेंगे। फिल्‍म को ब्‍लॉकबस्‍टर बनाने के क्रम में एक और चर्चा जोरों पर है। वो ये कि फिल्‍म में विलेन का किरदार हॉलीवुड के मशहूर कलाकार निभाने वाले हैं।

Tiger Vs Pathaan: सलमान और शाहरूख होंगे आमने-सामने

लगता है यशराज फिल्‍म्स अपने स्‍पाई यूनिवर्स के हीरोज को मार्वल मूवीज के सुपर हीरोज की तरह स्‍थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। या यूं कहें कि उनके कॉन्‍सेप्‍ट को अपने स्‍पाई यूनिवर्स में फिट बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। मार्वल मूवीज की ‘कैप्‍टन अमेरिका सिविल वॉर’ तो आपको याद ही होगी। जिसमें आयरन मैन और कैप्‍टन अमेरिका एक दूसरे के विरूद्ध हो जाते हैं। खबरों की मानें तो ‘टाइगर वर्सेज पठान’ में भी कुछ इसी तरह की कहानी हो सकती है। इस फिल्‍म में स्‍पाई यूनिवर्स के दो जांबाज एक दूसरे के सामने होंगे। वो एक दूसरे को मात देने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। भला ये दोनों दोस्‍त किस वजह से एक दूसरे के विरूद्ध होंगे और कहानी में क्‍या ऐसा होगा जो देश के लिए एक दूसरे का साथ देने वाले स्‍पाई एक दूसरे के खिलाफ होंगे। ये तो अभी सामने नहीं आया है लेकिन एक बात तो तय है कि अगर ऐसा होता है तो आपको एक जबरदस्‍त एक्‍शन से भरपूर मसाला मूवी ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के रूप में देखने को मिलने वाली है।

एक्‍वामैन के जेसन मोमोआ होंगे फिल्‍म में विलेन

जब फिल्‍म में दो जबरदस्‍त स्‍पाई भिडते नजर आएंगे तो इसके पीछे किसी स्‍ट्रांग विलेन का होना तो बनता है। इस फिल्‍म को लेकर सोशल मीडिया में अभी से ही ट्वीट वायरल होना शुरू हो गए हैं। सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसके अनुसार फिल्‍म में  ‘एक्‍वमैन’ के एक्‍टर जेसन मोमोआ विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। इसके मुताबिक ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के लिए फिल्‍म के डायरेक्‍टर सिद्दार्थ आनंद हॉलीवुड के एक्‍टर को विलेन के किरदार में लेना चाहते हैं। इसके लिए एक्‍टर जेसन मोमोआ से बात चल रही है। हालांकि इसकी पुष्टि मेकर्स की तरफ से नहीं हुई है। जेसन को लेकर चर्चा इस वजह से भी है क्‍योंकि सलमान खान रियाद में एक फंक्‍शन के दौरान उनसे मिले थे। उस वक्‍त उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। तो देखना ये है कि टाइगर और पठान की भिडंत में विलेन कोई हॉलीवुड का होगा या मार्वल मूवीज की तरह स्‍पाई यूविवर्स में भी कोई विंटर सोल्‍जर जैसा किरदार लायाा जाएगा।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...