Shahrukh Khan and Salman Khan
Shahrukh Khan and Salman Khan

Tiger vs Pathan: अरसे से शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस को उन्हें साथ में बड़े परदे पर देखने का इंतजार है। और उनका यह इंतजार तब खत्म हुआ जब पता चला कि “टाइगर वर्सेज पठान” नामक फिल्म बनेगी और इसमें शाहरुख के साथ सलमान खान नजर आएंगे। लेकिन कुछ दिनों से यह खबर आने लगी थी कि यह फिल्म नहीं बनेगी। आइए जानते हैं इसमें कितनी सच्चाई है।

Shahrukh Khan and Salman Khan
Shahrukh Khan and Salman Khan

शाहरुख खान और सलमान खान की आने वाली फिल्म “टाइगर वर्सेज पठान” के बंद होने की खबरें इंटरनेट पर घूम रही हैं। इससे शाहरुख खान और सलमान खान को साथ देखने को उत्सुक लोगों में निराशा छा गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सलमान खान ने ऐसा कहा था। यह दावा सलमान ने इस साल की शुरुआत में किया और कहा कि यह प्रोजेक्ट फिलहाल नहीं हो रहा है। इस फिल्म एक बारे में बताते चलें कि यह फिल्म वाईआरएफ जासूसी ब्रह्मांड का हिस्सा है।

अब खबरों और सूत्रों की मानें तो फिल्म “टाइगर वर्सेज पठान” के बंद होने की रिपोर्ट झूठी है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों ने पुष्टि की है कि फिल्म बंद नहीं हुई है, बल्कि यह बनेगी और इसमें दोनों खान साथ नजर आएंगे। मीडिया पोर्टल पीपिंगमून ने इस फिल्म के बंद होने की खबर को ब्रेक किया था। अब इस पोर्टल ने भी इस खबर को हटा दिया है।

Shahrukh Khan and Salman Khan
Shahrukh Khan and Salman Khan

कहा जा रहा है कि “टाइगर वर्सेज पठान” वाईआरएफ की जासूसी दुनिया का एक हिस्सा होगी। इसकी शुरुआत सलमान खान की फिल्म “एक था टाइगर” से हुई, जिसमें कैटरीना कैफ थीं और जो फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी। सलमान खान ने इस फिल्म में रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौर का किरदार निभाया था, जिसका कोड नाम टाइगर था। बाद में उन्होंने 2017 में “टाइगर ज़िंदा है” और 2023 में “टाइगर 3” में अपनी भूमिका दोहराई। बाद में शाहरुख खान ब्लॉकबस्टर “पठान” के साथ जासूसी की दुनिया में शामिल हो गए, जो 2023 में रिलीज हुई थी। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान ने भी एक खास कैमियो निभाया था। एक और फिल्म इस जासूसी शैली का हिस्सा है, वह है ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर। यह फिल्म  2019 में रिलीज हुई थी। लाइन अप में “वॉर 2” और “अल्फा” नामक 2 फिल्में भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि “अल्फा” में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ नजर आएंगी। 

“टाइगर वर्सेज पठान” से पहले शाहरुख खान और सलमान खान 1995 में “करण अर्जुन”, 1998 में “कुछ कुछ होता है” और 2002 में “हम तुम्हारे हैं सनम” जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। सलमान खान को आखिरी बार एआर मुरुगादॉस निर्देशित “सिकंदर” में देखा गया था। इसमें पूजा हेगड़े भी थीं, यह एक्शन एडवेंचर फिल्म इस साल ईद पर रिलीज हुई। लेकिन यह फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। वहीं, शाहरुख खान को 2023 में “डंकी” में देखा गया था। उनकी अगली फिल्म सुजॉय घोष की “किंग” है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...