Navjot Singh Sidhu warned SRK: ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘देवदास’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी रोमांटिक फिल्मों से पहले शाहरुख खान ने अपना नाम ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ जैसे टीवी शोज से कमाया था। हाल ही में मैजिक मोमेंट्स यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने शाहरुख के उस दौर को याद किया है। उस वक्त उन्होंने शाहरुख को बॉलीवुड में जाने से मना किया था और बताया कि शाहरुख ने उन्हें क्या जवाब दिया था।
सिद्धू ने बताया कि लखनऊ में एक मैच के बाद शाहरुख से मुलाकात हुई थी। शाहरुख तब उनके बहुत बड़े फैन थे। सिद्धू ने भी शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा कि वह उन्हें ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ में टीवी पर देखा करते थे। जब कपिल देव ने सिद्धू से पूछा कि ये शाहरुख कौन हैं, तो सिद्धू ने जवाब दिया, “ये बहुत बड़ा स्टार है”।
सिद्धू ने दी थी चेतावनी

सिद्धू ने बताया, “मैंने उससे पूछा, अब आगे क्या करेगा? उसने कहा – सर, मैं बॉलीवुड जा रहा हूं। मैंने कहा, ‘तेरी मति मारी गई है क्या?’ मैंने कहा – वहां पैर जमाने के लिए पैरेंट्स की ज़रूरत होती है, कोई सपोर्ट चाहिए। तूने अभी बताया कि तेरे माता-पिता नहीं हैं। उसने कहा – सिद्धू साब, मैं संभाल लूंगा। मैंने कहा – वहां बहुत ज़बरदस्त कॉम्पिटीशन है, वो तुझे नाश्ते में सॉसेज की तरह खा जाएंगे। यही लाइन मैंने उसे कही थी।”
शाहरुख का ज़बरदस्त जवाब
इसके बाद सिद्धू ने बताया कि शाहरुख ने बहुत शालीनता से जवाब दिया, “सिद्धू साब, कुछ कहूं?” फिर बोला – “मैं किसी से कॉम्पिटीशन नहीं करता। मैं खुद से ही कम्पीट करता हूं।” सिद्धू ने कहा कि शाहरुख आज भी वैसे ही विनम्र इंसान हैं जैसे पहले थे। सिद्धू ने यह भी बताया कि एक बार जब अभिषेक बच्चन उनके शो में आए थे, तो उन्होंने कहा, “शाहरुख ही एकमात्र इंसान हैं जिन्हें कोई असुरक्षा नहीं है।” सिद्धू बोले – “ऐसा केवल वही इंसान कह सकता है जिसे पता हो कि वह हिमालय पर्वत की तरह है, जिसे छोटी बातें हिला नहीं सकतीं। शाहरुख हमेशा अडिग रहे और उन्हें अपने फिल्मी सफर के किसी दौर में फर्क नहीं पड़ा। वे हमेशा एक से रहे।”
शाहरुख की आने वाली फिल्म
‘पठान’ से बड़े पर्दे पर शानदार वापसी करने के बाद शाहरुख ने ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी सुपरहिट फिल्में दीं। अब वह अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ पर काम कर रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा और सौरभ शुक्ला जैसे सितारे भी नजर आएंगे। यह फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है। फिलहाल इसके शूट की तैयारी है। अभी यह साफ नहीं है कि सुहाना का इसमें क्या रोल होगा। यह जरूर है कि दीपिका को लीड हीरोइन रखा जा सकता है।
