Overview: इंडिआज गॉट टैलेंट के नए सीजन का प्रोमो रिलीज
अब नवजोत सिंह सिद्धू सोनी टीवी के लोकप्रिय शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के नए सीजन में नजर आएंगे। हाल ही में शो का प्रोमो लॉन्च किया गया है।
India’s Got Talent New Season Promo Release: लंबे समय बाद क्रिकेट से राजनीति और फिर टीवी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो‘ के बाद, अब वे सोनी टीवी के लोकप्रिय शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के नए सीजन में नजर आएंगे। हाल ही में शो का प्रोमो लॉन्च किया गया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को कई गुना बढ़ा दिया है। इस प्रोमो में सिद्धू बड़े ही खास अंदाज में नजर आ रहे हैं। शो का प्रोमो काफी यूनिक और एक्साइटमेंट से भरा हुआ है।
जो अजब है, वो गजब है
शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसकी टैगलाइन ‘जो अजब है, वो गजब है’ को खूब पसंद किया जा रहा है। यह टैगलाइन सीधे-सीधे शो के मूल सार को बयां करती है, जहां आम लोग अपनी असाधारण प्रतिभाओं से सबको चौंका देते हैं। प्रोमो में, सिद्धू अपने चिर-परिचित अंदाज में एक दमदार डायलॉग भी बोलते हैं, “दुनिया में सबसे बड़ा रोग, मेरे बारे में क्या कहेंगे लोग।”
सिद्धू ढूंढकर लाएंगे देश का छिपा टैलेंट
यह डायलॉग सिर्फ एक जुमला नहीं है, बल्कि उन सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा है जो समाज की सोच के डर से अपने सपनों को दबा लेते हैं। यह लाइन प्रतियोगियों और दर्शकों, दोनों को संदेश देती है कि अपनी प्रतिभा को बिना किसी डर के दुनिया के सामने लाएं। सिद्धू के अनुसार, यह डायलॉग उन अनगिनत लोगों को प्रेरित करेगा जो अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने में हिचकिचाते हैं।
शो के लिए एक्साइटेड हैं नवजोत सिंह सिद्धू
शो के बारे में बात करते हुए, नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी उत्सुकता जाहिर की। उन्होंने कहा, “मैं ऐसे टैलेंट्स को देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं जो अनोखे और रचनात्मक हैं और जिनके अंदर आम सोच को चुनौती देने की हिम्मत है। ये प्रतिभाएं न केवल पूरे देश को चौंकाने वाली हैं, बल्कि अनगिनत लोगों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित भी करेंगी!”
इंडिआज गॉट टैलेंट का प्रीमियर कब होगा?
शो से जुड़ी कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी भी सामने आई है। ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ हमेशा की तरह इस बार भी वीकेंड पर प्रसारित होगा। इसका प्रीमियर 4 अक्टूबर 2025 से, हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर होने वाला है।
सिद्धू दिखाएंगे अपना अलग अंदाज
सिद्धू की इस वापसी से ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के नए सीजन में निश्चित रूप से एक नई ऊर्जा का संचार होगा। उनके शायराना अंदाज, हास्य और विचार शो को एक अलग ही स्तर पर ले जाएंगे। दर्शक बेसब्री से इस शो का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे देश की सबसे अद्भुत प्रतिभाओं को देख सकें और सिद्धू के साथ हंसी-मजाक के पल भी जी सकें।

