कई सालों बाद पर्दे पर एक-साथ देखेंगे संजय दत्त- सलमान खान, '7 डॉग्स' का टीजर हुआ रिलीज!
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और संजय दत्त दोनों ही इंडस्ट्री का बड़ा जाना-माना नाम हैं। सलमान खान अब जहां रोमांस छोड़कर एक्शन स्टार बन चुके हैं, वहीं संजय दत्त अब फिल्मों में फिर खलनायक बनकर धमाल मचा रहे हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। दोनों की ऑफ स्क्रीन बॉन्डिंग फिल्मी पर्दे पर भी साफ तौर पर देखने को मिलती है। काफी लंबे समय बाद दोनों एक-साथ फिर पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं।
7 Dogs Teaser: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और संजय दत्त दोनों ही इंडस्ट्री का बड़ा जाना-माना नाम हैं। सलमान खान अब जहां रोमांस छोड़कर एक्शन स्टार बन चुके हैं, वहीं संजय दत्त अब फिल्मों में फिर खलनायक बनकर धमाल मचा रहे हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। दोनों की ऑफ स्क्रीन बॉन्डिंग फिल्मी पर्दे पर भी साफ तौर पर देखने को मिलती है। काफी लंबे समय बाद दोनों एक-साथ फिर पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं।
अब हॉलीवुड में ‘बैड बॉयज फॉर लाइफ’ और ‘मिस मार्वल’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर आदिल एल अरबी और बिलाल फल्लाह के डायरेक्शन में बनी नई फिल्म ‘7 डॉग्स’ का टीजर आया है। वैसे तो यह सऊदी अरब की एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, इसलिए भाषा भी समझ से परे है, लेकिन टीजर में संजय दत्त और सलमान खान की एक झलक ने फैंस के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है।
7 डॉग्स के टीजर ने मचा दी धूम
दरअसल, 7 डॉग्स’ का एक मिनट का टीजर मारधाड़ और एक्शन से भरपूर है। जबकि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और संजय दत्त इसमें कैमियो करते नजर आएंगे। हालांकि, फिल्म में दोनों का किरदार क्या है, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फैंस एक लंबे समय से हिंदी सिनेमा के दो बड़े सितारों को एक साथ बिग स्क्रीन पर देखने की आस लगाए बैठे थे। अब उनका ये सपना पूरा होने जा रहा है। सलमान खान और संजय दत्त एक साथ फिर से बिग स्क्रीन पर एक ही फिल्म में धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं।
हालांकि, उनकी ये फिल्म नेशनल नहीं, बल्कि इंटरनेशनल है। कुछ महीने पहले इस फिल्म के सेट से तस्वीरें लीक हुई थीं, जिसमें सलमान को खाकी वर्दी में ऑटो चलाते हुए देखा गया था। समझा जा रहा है कि यह फिल्म में मुंबई की सेटिंग वाले किसी सीन का है। दूसरी ओर संजय दत्त के किरदार को शंघाई के प्लॉट में सेट किया गया है।
कौन हैं फिल्म ‘7 डॉग्स’ के डायरेक्टर्स?
‘बैड बॉयज फॉर लाइफ’ और ‘मिस मार्वल’ के लिए मशहूर डायरेक्टर जोड़ी आदिल एल अरबी और बिलाल फल्लाह के लिए यह उनका पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है। टीजर में सलमान खान जहां सफेद ब्लेजर में नजर आ रहे हैं, वहीं संजय दत्त को रिवॉल्वर ताने दिखाया गया है। बात अगर फिल्म के बजट की करें तो इस फिल्म का बजट 40 मिलियन डॉलर यानी 343 करोड़ रुपये से अधिक है। फिल्म में अरब सिनेमा के पावरहाउस माने जाने वाले करीम अब्देल अजीज और अहमद एज लीड रोल में हैं। दोनों इसे पहले ‘किरा एंड एल गिन’ में साथ नजर आए थे, जिसने मिस्र की सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड बनाया।
क्या है फिल्म की कहानी?
बता दें, फिल्म की कहानी एक इंटरपोल अफसर और क्राइम नेटवर्क के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में इंटरपोल अधिकारी खालिद अल-अज़्ज़ाज़ी ख्यात ‘7 डॉग्स’ सिंडिकेट के मेंबर गली अबू दाऊद को पकड़ लेता है। एक साल बाद पिंक लेडी नाम का एक खतरनाक ड्रग बाजार में आता है। खालिद को इसके खिलाफ ऑपरेशन में गली अबू दाऊद की ना चाहते हुए भी मदद लेनी पड़ती है। दोनों एक टीम की तरह काम करते हैं और ड्रग्स के आपराधिक साम्राज्य को खत्म करने के लिए रियाद से मुंबई और शंघाई तक दुनियाभर में मिशन को अंजाम देते हैं। फिल्म इसी साल 2025 के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

