साउथ की एक और फिल्‍म में विलेन बन पर्दे पर छा जाने को तैयार हैं संजय दत्त: Sanjay Dutt in Double Ismart
Sanjay Dutt in Double Ismart

Sanjay Dutt in Double Ismart: संजय दत्त बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से हैं जिन्‍होंने मेन लीड से हटकर निगेटिव कैरेक्‍टर्स को भी इस शिद्दत से निभाया कि फैंस उनके कायल हो गए। पिछले कुछ दिनों में संजय साउथ की कई फिल्‍मों में विलेन बन दर्शकों को लुभा चुके हैं। अब एक बार फिर वे ‘डबल इस्‍मार्ट’ में विलेन बन हीरो को पर्दे पर टक्‍कर देते नजर आने वाले हैं। फिल्‍म में संजय जबरदस्‍त लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्‍म का टीजर रिलीज हो गया है। इसके 1 मिनट 25 सेकंड के टीजर में राम पोथिनेनी जो कि मेन लीड हैं स्‍वैग के साथ नजर आ रहे हैं। इस बार पर्दे पर संजय की भिड़ंत राम के साथ होने वाली है।

Also read : संजय दत्त के रणबीर कपूर को बाइक गिफ्ट करने पर ऋषि कपूर ने लगाई थी फटकार: Sanjay and Rishi Fight

YouTube video

लाइगर के बाद पुरी जगन्‍नाथ एक बार फिर एक्‍शन का डबल धमाका लेकर आ रहे हैं। इस बार फिल्‍म में हीरो के साथ स्‍ट्रांग विलेन की भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। ‘इस्‍मार्ट शंकर’ की सीक्‍वल फिल्‍म ‘डबल इस्‍मार्ट’ में राम पोथिनेनी फिर से अपना जलवा दिखाते नजर आने वाले हैं। ये फिल्‍म साइंस फिक्‍शन पर आधारित है। फिल्‍म में संजय दत्‍त और राम पोथिनेनी एक दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे। इसके ट्रेलर को देख एक्‍शन से भरपूर मसाला फिल्‍म की झलक मिल रही है। फिल्‍म में एक मृत पोलिस ऑफिसर के ब्रेन को ट्रांसप्‍लांट कर उसके दिमाग के जरिए उसे जिंदा रखने की कोशिश की जाएगी। फिल्‍म में राम पोथिनेनी फुल मवाली स्‍टाइल में नजर आ रहे हैं। वहीं ट्रेलर में संजय दत्त जबरदस्त स्‍टाइल के साथ एंट्री लेते हैं। टीजर में एक्‍शन, गाली गलौज और मस्‍ती से भरपूर गानों की झलक देखने को मिल रही है। फिल्‍म का पहला पार्ट ईस्‍मार्ट शंकर जबरदस्‍त हिट रहा था। अब देखना है कि एक्‍शन का डबल धमाका ये फिल्‍म पर्दे पर क्‍या कमाल करती है।

‘डबल इस्‍मार्ट’ फिल्म की कहानी पुरी जगन्नाध ने लिखी है और इसका निर्देशन भी किया है। फिल्‍म में म्यूजिक मणि शर्मा ने दिया है। फिल्‍म तेलुगू के अलावा हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। डबल इस्‍मार्ट में राम पोथिनेनी और संजय दत्त के अलावा काव्या थापर भी अहम रोल में हैं। सयाजी शिंदे, बानी जे, गेटअप श्रीनु, मकरंद देशपांडे, टेम्पर वामसी जैसे सितारे अहम किरदार में नजर आएंगे।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...