Sanjay Dutt

फिल्म निर्माता लोकेश कानाग्राज ने शनिवार को अपनी आने वाली फिल्म लियो की एक झलक दर्शकों के सामने पेश करते हुए संजय दत्त का लुक रिवील किया है। ऐसा उन्होंने संजय दत्त के 64वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया है।
इस फिल्म के साथ ही संजय दत्त अपनी तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रहे हैं। पिछले साल ही संजय ने अपनी एक ब्लॉक बस्तर हिट फिल्म kgf 2 में काम किया था जो उनकी साउथ की फिल्म थी।

लोकेश ने यह पोस्ट लोगों के सामने साझा करते हुए कैप्शन में लिखा की एंटोनी दास से मिलिए। हमारी तरह से संजय दत्त के लिए एक छोटा सा गिफ्ट। आपके साथ काम करके काफी अच्छा लगा। हैप्पी बर्थडे संजय सर। #leo यह सब लोकेश ने ट्विटर पर पोस्ट किया। इसके साथ ही संजय दत्त की इस फिल्म का टीजर भी शेयर किया।

इस छोटी सी झलक में संजय एक भीड़ वाली जगह में अपना रास्ता बनाते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी दाढ़ी और मूंंछे ग्रे दिख रही हैं और उनका लुक काफी रग लुक दिख रहा है।
इस पोस्ट को देख कर फैंस ने भी संजय की तारीफ करनी शुरू कर दी और उनके लुक को काफी पसंद किया गया है। कुछ कॉमेंट्स में दिख रहा है की लोगो से फिल्म का इंतजार नहीं हो रहा और वह एंटोनी दास की पूरी कहानी देखने के लिए काफी आतुर हैं।

इस पोस्ट पर संजय ने भी ट्वीट करते हुए कहा की यह तो छोटी सी झलक है आगे की यात्रा तो अभी पूरी बाकी है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म की टीम को भी बधाई दी और धन्यवाद कहते हुए लिखा की मेरा टीजर और लुक शेयर करने के लिए धन्यवाद। इस फिल्म में संजय का लुक काफी इंटेंस नजर आ रहा है जिसे देखने के लिए दर्शक आतुर हैं।