Friendship Day
Friendship Day

Friendship Day 2023 – दोस्त हर किसी के लिए जरूरी होता है, चाहे वह बच्चा हो या बुजुर्ग। हरेक के लिए दोस्तों की अहमियत क्या है, वही जानते हैं। शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए हर साल इस दिवस को मनाया जाता है। आज इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे है। जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

अगर आपके पास एक अच्छा और सच्चा दोस्त है तो यह किसी भी दौलत से कम नहीं, क्योंकि दोस्त आपको अच्छे समय का जश्न मनाने और बुरे समय में सहायता प्रदान करने में मदद कर सकते हैं। यही नहीं मित्र अलगाव और अकेलेपन को भी कम करते हैं और आपके बुरे वक्त में काम आते हैं। 

यह भी देखें-गदर-2 का रिलीज हुआ धमाकेदार ट्रेलर,फैंस ने की तारीफ़ की बरसात: Gadar 2 Trailer

फ्रेंडशिप डे कुछ देशों में हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। लेकिन कुछ देशों में यह दिन 30 जुलाई को भी मनाते हैं। इसलिए इस दिन को लेकर अक्सर लोगों के मन में संशय रहता है। आइए हम आपको बताते हैं कि किस दिन मनाया जाता है ये दिन।

फ्रेंडशिप डे का इतिहास

इस दिन की शुरुआत साल 1958 से हुई थी और पराग्वे में यह दिन मनाया गया था। उसके बाद यूएन ने 30 जुलाई के लिए इस दिन की घोषणा कर दी थी। तब से बहुत देश 30 जुलाई को यह दिन मनाने लगे। लेकिन भारत समेत यूएसए, मलेशिया आदि देशों में यह दिन अगस्त माह के पहले रविवार को मनाया जाता है।

क्या है इस बार की थीम

प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक सच्चे दोस्त की क्या कीमत है, इसी बात को समझाने के लिए यह दिन इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है और समझाया जाता है कि एक दोस्त के बिना किस तरह जीवन नीरस है।

2023 में मनाए जाने वाले फ्रेंडशिप डे की थीम है शेयरिंग द ह्यूमन स्प्रिट थ्रू फ्रेंडशिप यानी “मित्रता के माध्यम से मानवता की भावना को व्यक्त करना।”