तेरे जैसा यार कहां... दोस्ती के जश्न को खुलकर करें एंजॉय, अपने याराने को ऐसे बनाएं यादगार: Friendship Day 2023
Friendship Day 2023

Friendship Day 2023: दोस्ती के जश्न का दिन यानी फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त को है। भारत के साथ ही यह खास दिन बांग्लादेश, मलेशिया, अमेरिका और यूएई में अगस्त के पहले संडे को मनाया जाता है। कहते हैं दोस्ती वो रिश्ता है, जिसे हम अपने लिए खुद चुनते हैं। ऐसे में इस खास दिन को अपने दोस्तों के लिए और भी खास बनाना तो बनता ही है। तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं अपने फ्रेंडशिप डे को और भी स्पेशल-  

खास दिन की करें स्पेशल शुरुआत

Friendship Day 2023
Make a plan for trekking and breakfast with friends early in the morning.

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में दोस्त टेंशन कम करने वाली दवा की तरह हैं। उनके साथ समय बिताने से सिर पर हर समय सवार रहने वाली तनाव की टोकरी खुद-ब-खुद गायब हो जाती है। ऐसे में स्पेशल दिन की करें स्पेशल शुरुआत। सुबह-सुबह दोस्तों के साथ ट्रैकिंग और ब्रेकफास्ट का प्लान बनाएं। सुबह की ताजी हवा के साथ बातों और यादों की ताजगी आपके दिन को यादगार बना देती। उसके बाद अपने शहर की फेमस ब्रेकफास्ट प्लेसेज़ को दोस्तों के साथ एक्सप्लोर करें। यकीन मानिए इससे आपका दिन बन जाएगा। और हां, अपनी पॉकेट के अनुसार दोस्तों के लिए कोई छोटा सा गिफ्ट या फ्रेंडशिप बेंड ले जाना न भूलें। यह सरप्राइज यकीनन उन्हें पसंद आएगा।

प्लान करें छोटी सी ट्रिप

फ्रेंडशिप डे शायद इसलिए सनडे को सेलिब्रेट किया जाता है, जिससे दोस्तों को एक साथ समय बिताने का पूरा मौका मिले।
Friendship Day is probably celebrated on Sunday, so that friends get full opportunity to spend time together.

फ्रेंडशिप डे शायद इसलिए सनडे को सेलिब्रेट किया जाता है, जिससे दोस्तों को एक साथ समय बिताने का पूरा मौका मिले। इसलिए इस मौके को बिलकुल न गंवाएं। आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एक छोटी सी ट्रिप प्लान कर सकते हैं। वैसे भी इन दिनों मानसून सीजन है और पहाड़ों ने हरियाली की चादर ओढ़ रखी है। ऐसे में आप पिकनिक भी प्लान कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपको अपने दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम मिलेगा, बल्कि आपके परिवार के लिए भी यह दिन स्पेशल बन जाएगा।

दोस्तों की हॉबी पर दें ध्यान

आप एक-दूसरे की हॉबीज में रुचि लेकर अपने रिश्ते को और भी बेहतर बना सकते हैं।
You can make your relationship even better by taking interest in each other’s hobbies.

सच्चे दोस्तों को एक दूसरे की पसंद और नापसंद दोनों ही मालूम होती है। ऐसे में आप एक-दूसरे की हॉबीज में रुचि लेकर अपने रिश्ते को और भी बेहतर बना सकते हैं। अगर आपके दोस्तों को कुकिंग का शौक है तो आप एक कुकिंग या बार्बिक्यू ईव प्लान कर सकते हैं। या फिर अगर उन्हें मूवीज का शौक है तो आप अपने घर पर एक मूवी सेटअप प्लान कर उन्हें बुला सकते हैं। पॉपकॉर्न, स्नैक्स, ड्रिंक्स, मूवी और दोस्तों का साथ आपको रिलेक्स कर देगा। कुछ दोस्त क्रिकेट, स्विमिंग जैसे गेम्स के शौकीन होते हैं तो आप उसे लेकर भी कुछ प्लान कर सकते हैं। अपने दोस्तों को खुश रखने की यह कोशिश उन्हें जरूर पसंद आएगी।  

शॉपिंग पर जाना है बेस्ट  

इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपने फ्रेंड्स के साथ शॉपिंग डे प्लान कर सकती हैं।

शॉपिंग करना किसे पसंद नहीं होता। कुछ लोगों के लिए तो यह एक थेरेपी का काम करती है, खासकर महिलाओं के लिए। इसलिए इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपने फ्रेंड्स के साथ शॉपिंग डे प्लान कर सकती हैं। अपने फेवरेट मॉल या फिर बाजार जाएं, उन्हें एक्सप्लोर करें। साथ ही अपनी फ्रेंड्स को उनकी पसंद की चीजें गिफ्ट करें। किसी अच्छे से रेस्टोरेंट में दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। एक दूसरे की फेवरेट डिशेज ऑर्डर करें। अपने दोस्ती के रिश्ते को और भी मजबूत बनाने के लिए फ्रेंडशिप बैंड बांधना न भूलें। इससे बेहतर फ्रेंडशिप डे और क्या होगा भला।

डिनर पार्टी है गुड आइडिया

फ्रेंडशिप डे को और भी खास बनाने के लिए दोस्तों के साथ डिनर का प्लान बनाना बेस्ट है।
To make Friendship Day more special, it is best to plan a dinner with friends.

फ्रेंडशिप डे को और भी खास बनाने के लिए दोस्तों के साथ डिनर का प्लान बनाना बेस्ट है। आप अपने दोस्तों को उनके पसंदीदा रेस्टोरेंट में इनवाइट कर सकते हैं। इसी के साथ घर पर ही एक थीम पार्टी भी अरेंज की जा सकती है। अपने दोस्तों के फेवरेट फूड बनाकर, स्नैक्स, डेसर्ट और ड्रिंक अरेंज कर आप इस शाम को सभी के लिए खास बना सकते हैं। इन दिनों पोटलर पार्टी का भी काफी चलन है। जिसमें सभी अपने-अपने घर से कुछ न कुछ खास बनाकर लाते हैं और मिलकर एंजॉय करते हैं। इनमें से कोई भी विकल्प आप चुन सकते हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...