अपने सपनों और जज्बों की कहानी लेकर आ रही है नाव्या: Khoobsurat Upcoming Serial
Khoobsurat Upcoming Serial

Khoobsurat Upcoming Serial: मुंबई सपनों से भरा एक ऐसा शहर है जहां रोज न जाने कितने स्ट्रगलर अपने सपनों को पूरा करने के लिए पहुंचते है। कुछ वक्त के बादशाह बनते हैं तो कुछ के जीवन भर के लिए सपने रह जाते हैं। इस शहर में एक जादू सा है शायद जो लोगों को अपनी ओर खींचता है। यही कारण है कि बहुत फिल्मों और सीरियल में इस मुंबई को एक विषय के तौर पर लिया गया है। इसी कड़ी में कलर्स पर भी एक नया ‘खूबसूरत‘ प्रसारित किया जाने वाला है। जिसमें एक लड़की और मुंबई की कहानी है। नव्या वो लड़की है जो सकारात्कता से भरी है और चाहे कितने भी मुश्किल हालात क्यों न हो वे हार मानने को तैयार नहीं है।

Also read: जिंदगी के खट्‌टे-मीठे ज़ायके में कहीं उलझ तो नहीं जाएगी दालचीनी: Upcoming Serial Dalchini

क्या हमारा समाज बदलने को तैयार है

आमतौर पर सीरियल में नायिका का किरदार जो लड़की निभाती है वो बेहद खूबसूरत होती है लेकिन इस नए नायिका खूबसूरती के पैमाने पर तराशी एक गुड़िया नहीं बल्कि आम सी लड़की के लुक में है। नाव्या सिर्फ एक ऐसी मासूम लड़की के तौर पर नजर नहीं आती जो सिर्फ सपने देखती है बल्कि वो अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए बैंड बजाने जैसे कामों में भी पीछे नहीं है। फिलहाल इसकी डेट अनाउंस नहीं की गई है।

गुम हैं किसी के प्यार में आ चुकी हैं नजर

यशा असोरा अपने इस नए सीरियल के लिए काफी उत्साहित हैं। वे कहती हैं यह सीरियल उन लोगों के लिए मोटिवेशन बनेगा जिनके हालात उनका साथ नहीं देते। नाव्या के किरदार की बात करें तो वह अपने मां- बाप की इकलौती संतान है। वो मुंबई की एक चॉल में रहती है। इससे पहले यशा स्टार प्लस के सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में नजर आ चुकी हैं। इसमें उनके किरदार का नाम हरणी था। इसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था।