Upcoming Serial Dalchini: दंगल टीवी पर जल्द ही एक नया दालचीनी आने वाला है। अगर आप नाम से यह अनुमान लगा रहे हैं कि यह शायद कोई नया कुकरी शो होगा तो आपका अंदाजा सरासर गलत है। दरअसल इस सीरियल में जो मेन कैरेक्टर है उसका नाम दालचीनी है। लेकिन हां इस सीरियल में स्वाद की अपनी एक अलग ही अहमयित है। इस सीरियल में एक तरफ दालचीनी है जिसका खाना बनाने का हुनर पूरे पिंड में मशहूर है तो दूसरी तरफ राजरानी है जिसके लिए खाने बनाने का मतलब मसालों का सही से बैलेंस है। अब देखना यह है कि खाने में अपने दिल की दुनिया की बात मानने वाली दालचीनी और राजरानी जब एक साथ मिलते हैं तो क्या कमाल होता है?
क्या है कहानी
इस सीरियल के प्रोमो से पता चल रहा है कि यह सीरियल पंजाबी परिवेश पर बेस्ड है। हालांकि सीरियल की कहानी फिल्म की कहानी जैसी ही है। जहां एक मिडिल क्लास लड़की दालचीनी है तो वहीं एक बड़े घर का लड़का तेज है। तेज मानता है कि उसकी मां जैसा स्वाद किसी के हाथों में नहीं हो सकता वहीं राजरानी के लिए भी उसका किचन वो दुनिया है जहां वो किसी का हस्तक्षेप पसंद नहीं करती। तो दूसरी ओर उनकन बहू दालचीनी जब उनके घर में प्रवेश करती है तो राजरानी मेरे बेटे की जिंदगी में तो तुम आ गईं लेकिन मेरे किचन में मत आना। मेरे किचन में आने का मतलब है मेरे स्वाभिमान से टकराना।
अब बात करते हैं स्टार कास्ट की
इसमें दालचीनी के किरदार में आपको मायरा धरती नजर आने वाली हैं। इस सीरियल में उनकी मासूमियत को लोग अभी से पसंद कर रहे हैं। वहीं उनकी सास यानी राजरानी के किरदार में आपको मनानि डे नजर आएंगी। उनके बेटे तेज के किरदार में आप रोहित चौधरी को देखेंगे। फिलहाल इस सीरियल की रिलीज डेट की अभी घोषणा नहीं की गई। लेकिन इसका एक्साइटमेंट बन गया है।
