Saira Banu Praised SRK: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के लिए यह समय फिलहाल बहुत खूबसूरत चल रहा है। एक ओर उनकी फिल्म जवान नित नए सफलता के रिकॉर्ड तोड़ रही है तो दूसरी ओर शाहरुख को पूरी दुनिया से अपने लिए प्यार और शुभकामनाएं मिल रही हैं। पांच साल के ब्रेक के बाद उनकी पठान और जवान के साथ वापसी ने साबित कर दिया है कि बॉलीवुड के किंग खान वही है। इन्हीं सब के बीच सायरा बानो का शाहरुख की दिलीप से उपमा करने के अंदाज को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सायरा ने लिखा है कि पहली बार मैंने शाहरुख को तब देखा था जब कई सेलिब्रेटीज एक इवेंट के लिए मिले थे। मेरे कहने के बावजूद भी उस वक्त शाहरुख आगे आने में झिझक रहे थे। उस वक्त मैंने देखा कि वह बिल्कुल मेरे शहंशाह दिलीप साहब जैसा दिखता है। मैंने कहा कि अगर मेरा बेटा होता तो वह बिल्कुल उनके जैसा होता।
आज आपने मेरे बालों में हाथ नहीं फेरा
सायरा ने आगे लिखा कि जब वो हमारे पास मिलने के लिए आए थे तो अपना सिर मेरे सामने झुका दिया था। जैसे ही मैंने उसके सिर पर अपना हाथ रखा और उसके बालों में अपनी उंगलियां फिराईं, मैं यह कहने से खुद को नहीं रोक सकी कि यह दिलीप साहब से कैसे मिलता जुलता है। उस दिन के बाद से, जब भी शाहरुख और मैं मिले, उन्होंने विनम्रता से अपना सिर नीचे कर लिया। एक बार जब मैं ऐसा करना भूल गई थी तो उन्होंने कहा था कि आज आपने मेरे बालों में हाथ नहीं फेरा। साहब की मौत के बाद आज शाहरुख बेटे की तरह मेरे साथ खड़े हैं।
बेहतरीन हैं शाहरुख
सायरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शाहरुख को लेकर बहुत सी बातें की हैं। उन्होंने शाहरुख को एक अद्भुत अभिनेता, मिलनसार और अच्छे नेचर वाला विचारशील व्यक्ति कहा है। उन्होंने कहा हमारे घर में जो प्रोग्राम में हुआ करते थे, उसमें अक्सर वो आते थे । एक बार, मेरी कंपनी के लिए एक खास कार्यक्रम था और मेरी इच्छा थी कि शाहरुख आएं। उनके शेड्यूल को देखकर लग रहा था कि वो नहीं आ पाएंगे लेकिन मैंने उन्हें सिर्फ एक मैसेज किया और वो हमारे घर पर थे। वो तब भी मेरे साथ खड़े थे जब 7 जुलाई को दिलीप साहब मेरी आवाज सुनकर बेसुध होकर गहरी नींद में सो गए।