सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू लिखा 'सूकून-ए -दिल के लिए कुछ तो एहतेमाम करूं': Saira Banu Instagram Debut
Saira Banu Instagram Debut

Saira Banu Instagram Debut: सायरा बानो एंटरटेनमेंट की दुनिया का वो नाम है जो अपनी एक्टिंग से कहीं ज्यादा दिलीप कुमार के लिए अपने प्रेम और समर्पण के लिए ज्यादा मशहूर हैं। हालांकि वो अपने जमाने की एक बेहतरीन अदाकारा रही हैं। लेकिन जब दिलीप कुमार से उन्होंने शादी की तो साहब की होकर ही रह गईं। दिलीप कुमार अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उन्हें एक बहुत अच्छी उम्र ली और उनकी सेवा में सायरा बानो दिन-रात लगी रहीं। सायरा उन्हें कोहिनूर और साहिब कहती थीं। कोहिनूर की भांति ही उन्होंने दिलीप कुमार को बहुत सहेज के भी रखा। 7 जुलाई को ही दिलीप कुमार की डेथ एनिवर्सिरी होती है।

पिछले दिनों खबरें आई थीं कि दिलीप कुमार के गुजर जाने के बाद वह खुद को बेहद अकेला और बीमार महसूस कर रही हैं। लेकिन अब सायरा के फैंस के लिए एक अच्छी और पुख्ता खबर यह है कि सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी दर्ज करवा ली है। 7 जुलाई को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया है। शुरुआत में उन्होंने लिखा है कि ” सुकून-ए-दिल के लिए कुछ तो एहतेमाम करूं, जरा नजर जो मिले फिर उन्हें सलाम करूं, मुझे तो होश नहीं आप मशवरा दीजिए कहां से छेड़ूं फसाना कहां तमाम करूं ”

बताई वजह

उन्होंने बताया कि मैं यह नोट 7 जुलाई को विशेष रूप से दुनिया भर के दिलीप कुमार के चाहने वालों और उनके दोस्तों का शुक्रिया कहने के लिए लिख रही हूं, जिन्होंने मेरे कोहिनूर दिलीप कुमार साहब को बहुत मोहब्बत और इज्जत दी है। यह वह दिन है, “7 जुलाई” “सुबह 7 बजे” जब समय रुक गया और मेरे सबसे अजीज गहरी नींद में सो गए। मैंने ईश्वर से विनती की कि, ‘साहब’, जैसा कि मैं उन्हें हमेशा बुलाता थी, उन्हें उनके पसंदीदा शेर पर कुछ कहें । “उठ अपनी जुंबिश-ए-मिजगान से ताज़ा कर दे हयात कह रुका रुका क़दम-ए-क़ायनात है साक़ी”

यह भी देखे-सलमान खान की फेवरेट फूड लिस्ट में शामिल हैं ये डिश, यहां देखें लिस्ट: Salman Favourite Food

मैं चाहती हूँ कि वो जाग जाएं….

सायरा अपने नोट में लिखती हैं कि वो नींद में हैं इसलिए मेरी पूरी दुनिया खामोश है। मैं उनसे गुजारिश करती हूं कि वह जाग जाएं ताकि उनके जागने से मेरी दुनिया में फिर जिंदगी आ जाए। आज तक, मुझे लगता है कि वह मेरे साथ हैं और चाहे कुछ भी हो, हम जिंदगी की डगर पर साथ-साथ चलेंगे, हाथ में हाथ डालकर, ख्यालों में खोए हुए और हमेशा एक दूसरे के साथ रहेंगे। दिलीप साहब न सिर्फ मेरे जिंदगी के लिए, बल्कि उन सभी पीढ़ियों के लिए एक गाइड और मेंटर की तरह रहेंगे वो बहुत आला थे लेकिन उनकी शख्सियत बहुत सादा। वह न केवल अब तक के सबसे महान अभिनेता रहे हैं, बल्कि एक बहुत ही महान इंसान भी हैं।