शोल्डर डिज़ाइन से अपने लुक को करें पूरा
Shoulder Mehndi Design : शोल्डर पर खूबसूरत मेहंदी के डिज़ाइन को सजाया जा सकता है। आइए जानते हैं कुछ खूबसूरत से डिज़ाइन्स की लिस्ट-
Shoulder Mehndi Design: महिलाओं की साज-सज्जा के लिए कई तरह की ज्वेलरी, ब्यूटी प्रोडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध होते हैं, लेकिन मेहंदी के बिना इन सभी चीजों की खूबसूरती अधूरी रह जाती है। खासतौर पर अगर आप हैवी लुक वियर करते हैं और हाथों पर मेहंदी नहीं लगाते हैं, तो कुछ अधूरा सा लगता है। इसलिए मेहंदी से लुक को पूरा किया जाता है। अधिकतर महिलाएं अपने हाथों पर तरह-तरह के डिज़ाइन्स की मेहंदी रचाती हैं। लेकिन क्या आपने कभी अपने शोल्डर पर मेहंदी के खूबसूरत डिज़ाइन बनाए हैं? अगर नहीं, तो आप एक बार जरूर ट्राई करें। शोल्डर पर बने मेहंदी डिज़ाइन बहुत ही प्यारे लगते हैं। अगर आपके पास शोल्डर बंद नहीं है, तो आप शोल्डर पर तरह-तरह के मेहंदी डिज़ाइन को बनाकर अपने लुक को पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं शोल्डर के लिए कुछ खूबसूरत से मेहंदी डिज़ाइन्स-
प्यारा है ये डिज़ाइन
महिलाओं के लिए यह एक बेहतरीन शोल्डर मेहंदी डिज़ाइन है। यह एक बड़े आधे फूल के रूप में डिज़ाइन किया गया है। यह थोड़ा जटिल पैटर्न हैं। लेकिन अगर इसे आप अपनी शोल्डर पर बनाते हैं, तो इससे आपका लुक काफी आकर्षित नजर आ सकता है।

फ्लोरल शोल्डर मेहंडी डिज़ाइन
हाथों पर तरह-तरह के फूलों से सजा डिज़ाइन काफी अच्छा लगता है। अगर आप शोल्डर पर मेहंदी डिज़ाइन बना रहे हैं, तो फ्लोरल डिज़ाइन जरूर ट्राई करें। यह आपकी सुंदरता को और अधिक बढ़ सकता है। चित्र में दिए गए इस खूबसूरत डिज़ाइन की पत्तियां और लटकती मोतियां आपकी खूबसूरती का केंद्र बन सकता है। इस डार्क बॉर्डर वाली डिज़ाइन को स्लीवलेस और स्ट्रैप वाली ड्रेस के साथ पहनें।

शोल्डर पर सजाएं फूलों का क्लस्टर
यह ग्लैमरस शोल्डर मेहंदी डिज़ाइन महिलाओं को काफी ज्यादा पसंद आ सकता है। यह डिज़ाइन फूलों के क्लस्टर से बना है, जिसके दोनों ओर पैस्ले हैं। इस तरह के शोल्डर डिज़ाइन से महिलाओं की सुंदरता को बढ़ाया जा सकता है, इससे उन्हें परफेक्ट लुक मिलेगा। इस तरह के शोल्डर डिज़ाइन को बनाने के बाद आप स्ट्रैपलेस ड्रेस पहनें। साथ ही कम से कम एक्सेसरी कैरी करें, इससे आप काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगी।

फूलों और पत्तियों के डिज़ाइन से सजाए शोल्डर
ऑफ शोल्डर ड्रेस पर इस तरह का मेहंदी डिज़ाइन बहुत ही खूबसूरत लग सकता है। इसे आप कम से कम ज्लेवरी के साथ अपने शोल्डर पर बनाएं। इस डिज़ाइन में तीन बड़े फूलों और उसके चारों ओर पत्तियां बनी हुई है, जो इसे काफी खूबसबरत बना रही है।

मेहंदी के इन सुंदर के शोल्डर डिज़ाइन को आप अपने शोल्डर पर सजा सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको मेहंदी लगानी नहीं आती है, तो इस स्थिति में किसी अच्छे आर्टिस्ट की मदद लेकर ही इस तरह के डिज़ाइन बनाएं।