क्या हुआ जब के बी सी में पहुंची शाहरुख़ की फैन: KBC 15 Update
KBC 15 Update

KBC 15 Update: बादशाह खान की फिल्मों को सभी पसंद करते हैं। फिल्म जवान हो या पठान फैंस पर इन फिल्मों का जो जादू चला इससे तो हम सभी परिचित हैं। शाहरुख़ खान अपने फैंस के लिए हर बार कुछ नया करने की कोशिश करते नज़र आते हैं और उनकी ये कोशिश फैंस को बेहद पसंद आती है। हाल ही में शाहरुख़ की एक जबरा फैन का वीडियो वायरल हो रहा है। जी हाँ और ये जबरा फैन कोई और नहीं बल्कि के बी सी में आयीं एक कंटेस्टेंट हैं। तो चलिए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्या कहा जो हर एस आर के फैन को भा गया है।

Also read: शाहरुख़ के ये 5 बेस्ट रोल बनाते हैं उन्हें बॉलीवुड का बादशाह: SRK Best Performance

कौन बनेगा करोड़ पति के सीजन 15 में शाहरुख़ खान की एक फैन आयी हैं जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शो के दौरान कंटेस्टेंट सोनल महनोत से फिल्म जवान के बारे में सवाल पूछा। इसपर अमिताभ बच्चन ने कहा कि शाहरुख़ का नाम सुनकर आपके चेहरे पर स्माइल आ रही है। सोनल ने कहा मैंने ये फिल्म दो बार देखी है सर। मुझे आपके साथ स्टेज शेयर करने का मौका मिला है लेकिन सॉरी , सारी दुनिया आपकी फैन है लेकिन मैं शाहरुख़ खान की बहुत बड़ी फैन हूँ। आगे अमिताभ बच्चन ने पूछा कि उनमें कौन सी ऐसी बात है जो आपको अच्छी लगती है, जिसके बारे में आप सार्वजानिक रूप में बात करना चाहती हैं। सोनल इस प्रश्न का जवाब देते हुए कहती हैं कि सर उनमें बारे में क्या अच्छा नहीं है, उनकी स्माइल , उनका बोलने का तरीका उनके जो डिंपल पड़ते हैं ऐसा लगता है उन्हीं में डूब जाएं और सर जब वो अपनी बाहें ऐसे फैलाते हैं तब तो…..सोनल की बात पूरी करते हुए कहते हैं कि मन करता है उनकी बाहों में मैं चली जाऊं, तो आप यही कहने वाली थीं। सोनल इसपर हंसकर कहती हैं कि कुछ कुछ होता है अमित जी आप नहीं समझेंगे। उनका ये वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। उनके फैंस इस वीडियो को बहुत प्यार दे रहे हैं।

YouTube video

शाहरुख़ की फिल्म ‘डंकी’ के ट्रेलर का उनके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था। अब उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। जिसके बाद फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है। फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्देशन राज कुमार हिरानी ने किया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। फिल्म को फैंस कितना पसंद करते हैं ये देखना होगा।

सृष्टि मिश्रा, फीचर राइटर हैं , यूं तो लगभग हर विषय पर लिखती हैं लेकिन बॉलीवुड फीचर लेखन उनका प्रिय विषय है। सृष्टि का जन्म उनके ननिहाल फैज़ाबाद में हुआ, पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई। हिंदी और बांग्ला कहानी और उपन्यास में ख़ास रुचि रखती...