25 मार्च को रिलीज हो रही हॉलीवुड की फिल्म ‘बैटमैन वर्सेस सुपरमैन- डॉन ऑफ जस्टिस’ का इंडिया में भी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। तभी शाहरूख खान ने भी बैटमैन और सुपरमैन के बीच अपनी चॉइस बताते हुए कहा है कि बैटमैन उनके सबसे पसंदीदा सुपरहीरो हैं और उन्हें बैटमैन का कैरेक्टर ईमानदार और वास्तविक लगता है। वैसे शाहरुख ने खुद भी फिल्म ‘रा. वन’ में एक सुपरहीरो की भूमिका निभाई थी और उनके फैन्स को उनका ये लुक पसंद भी आया था।

 

फिल्म ‘बैटमैन वर्सेस सुपरमैन- डॉन ऑफ जस्टिस’ के निर्देशक जैक स्नाइडर हैं और ये फिल्म 2013 में आई फिल्म ‘मैन ऑफ स्टील’ के सीरीज़ की फिल्म है। इस फिल्म में पहली बार दो सुपरहीरोज़ एक दूसरे के आमने-सामने खड़े दिखेंगे और यही वजह है कि इस फिल्म का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं। इस फिल्म में बेन एफ्लेक बैटमैन के रूप में और हेनरी केविल बतौर सुपरमैन दिखेंगे।

 

फिल्म का ट्रेलर देखें यहां- 

 

YouTube video