आपने कई फिल्मों को देखा होगा जो कि दूसरी फिल्मों की काॅपी होगी, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा देखा है कि फिल्मों के पोस्टर भी दूसरी इंडस्ट्रीज की फिल्मों के पोस्टर के काॅपी है। यूं तो बाॅलीवुड में कई ऐसी फिल्में है जिनके पोस्टर हाॅलीवुड की फिल्मों की तरह हुबहु दिखाई देते हैं। आज हम भी आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं।
गजनी

गजनी फिल्म परदे पर आते ही सीधे लोगों के दिलों पर छा गई थी। साल 2008 में आई इस मूवी ने सिनेमा परदे पर जमकर कमाई की थी। आमिर खान और असिन शर्मा की यह फिल्म सुपर हिट रही थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म का पोस्टर हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म हल्क से कॉपी किया गया था।
पीके

आमिर खान की एक और फिल्म पीके का पोस्टर भी हाॅलीवुड के एलबम के पोस्टर की काॅपी है। दरअसल इस फिल्म का पोस्टर पुर्तगाली सिंगर क्विम की एक एलबम से कॉपी किया गया था।
मर्डर 2

इमरान हाशमी और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म मर्डर 2 का पोस्टर भी हॉलीवुड फिल्म एंटी क्रिस्ट से कॉपी किया गया था।
राउडी राठौर

खिलाड़ी कुमार के नाम से बाॅलीवुड में प्रख्यात अक्षय कुमार और दंबग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा की यह फिल्म भी परदे पर सुपर हिट साबित हुई थी। लोगों को फिल्म ही नहीं बल्कि उसका पोस्टर भी काफी पसंद आया था, लेकिन इस फिल्म का यह पोस्टर हॉलीवुड की फिल्म द रिप्लेसमेंट किलर्स से कॉपी किया गया था।
मौसम

सिनेमा परदे पर फ्लाॅप रही फिल्म मौसम का पोस्टर भी हॉलीवुड की हिट फिल्म टाइटैनिक से कॉपी किया गया था। हालांकि इस फिल्म में लोगों ने शाहिद कपूर और सोनम कपूर की जोड़ी को काफी पसंद किया।
मर्डर 3

फिल्म मर्डर 2 के बाद मर्डर 3 फिल्म का पोस्टर भी हाॅलीवुड से ही काॅपी किया गया है। इस फिल्म का पोस्टर हॉलीवुड फिल्म जेनिफर्स बॉडी से कॉपी किया गया था।
रा.वन

बाॅलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की बाॅलीवुड में एक्शन फिल्म कम ही देखने को मिली है, लेकिन जितनी भी फिल्म उन्होंने की वह सब एक से बड़ कर एक रही हैै। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। कई लोगों ने इसे हाॅलीवुड की फिल्मों से भी कम्पेयर किया था। हालांकि इस फिल्म का पोस्टर हाॅलीवुड से ही काॅॅपी किया गया था। रा.वन फिल्म का पोस्टर हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म बैटमैन से कॉपी किया गया था।
जिंदगी मिलेगी न दोबारा

ऋतिक रोशन की फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को देखने के बाद हर कोई जिंदगी को नए नजरिए से देखने लगेगा। इस फिल्म का पोस्टर भी हॉलीवुड फिल्म लॉर्ड्स ऑफ डॉगटाउन से कॉपी किया गया था।
अंजाना अंजानी

रणबीर कपूूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अंजाना अंजानी को लोगों खुब पसंद किया था। इस फिल्म का पोस्टर भी हॉलीवुड फिल्म एन एजूकेशन से कॉपी किया गया था।
बाहुबली 2

सिनेमा परदों पर बम्पर कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली को भारत ही नहीं बल्कि अन्य कई देशों के लोगों ने भी खुब प्यार दिया था। इस फिल्म ने आते ही कई रिकार्ड तोड़ दिए थे। हालांकि इस फिल्म का पोस्टर हॉलीवुड फिल्म ऑन्ग बैक 2 के पोस्टर कॉपी किया गया था।
