घर पर पेडीक्योर करना थोड़ा झंझट का काम लग सकता है लेकिन इसके अपने अलग फायदे भी हैं। जिनको अगर समझ लिया जाए तो फिर आप पूरी कोशिश करेंगी कि पेडिक्योर हमेशा घर पर ही हो। इस तरह से सैलून में खर्चा होने वाले पैसे तो बचेंगे ही आप तरह-तरह के इन्फेक्शन से भी बची रहेंगी। कोरोना का ये दौर आपको खुद की ब्यूटी पर काम करने के लिए सजग बनाएगा और जब आप खुद ही खुद का ख्याल रखेंगी तो अपने लिए बेस्ट भी कर पाएंगी। घर पर पेडिक्योर कैसे करें और इसको घर पर करने के हैं कितने फायदे-
पेडिक्योर क्यों है जरूरी–
पेडिक्योर से जुड़ी ये जानकारी जानने से पहले ये भी जान लीजिए कि ये क्यों जरूरी है। सबसे पहले तो इससे पैर अच्छे दिखते हैं, फिर इनसे पैर की उंगलियां साफ होती हैं, इनमें हाइजीन की कमी नहीं रहती है। इसके साथ पैरों का दर्द भी पेडिक्योर के सहारे ठीक हो सकता है। इसलिए पेडीक्योर समय-समय पर किया जाना बेहद जरूरी है।
घर पर पेडिक्योर के फायदे–
पेडिक्योर के फायदे तो आपने जान लीजिए लेकिन इसे घर पर किए जाने के फायदे भी अब आपको जान लेने चाहिए-
- संक्रमण से बचाता है।
- पैसे बचाता है।
- नाखूनों की हेल्थ अच्छी रहती है।
- घर पर जल्दी-जल्दी पेडिक्योर किया जा सकता है। इस वजह से पैरों में डेड स्किन नहीं रहने पाती है।
कैसे करें पेडिक्योर–
घर पर पेडिक्योर कैसे करें, ये भी एक सवाल है जवाब ये रहा –
– पेडिक्योर की शुरुआत नाखूनों की सफाई से करें। इसको फाइल करके जरूरी शेप और लंबाई दें।
– पैरों में क्रीम और शहद की मसाज करें, अब इनको साबुन वाले पानी में डाल लें।
– कोशिश करें पानी में गुलाब की पत्तियां और नींबू के टुकड़े डाल लें।
– कम से कम 10 मिनट तक पैरों को पानी में भिगो लें।
– अब नाखूनों को स्क्रब करें और धो लें।
– स्क्रब न हो तो सेंधा नमक और चीनी से भी स्क्रब किया जा सकता है।
– पैर फटे हैं तो नींबू के टुकड़ों से रगड़ लीजिए।
– अब पैरों बाहर लाकर धो लीजिए।
– नेल पॉलिश लगाने की सलाह नहीं देंगे। इसे कुछ घंटों बाद लगाएं। और पैरों में हमेशा पॉलिश लगा कर न रखें इससे नाखूनों का रंग फेड होने लगता है।
ब्यूटीसंबंधीटिप्स कैसे लगे?अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com
ये भी पढ़ें-
Celebrity Hairstyle -गर्मियों में इन हेयर स्टाइल को अपनाएं,बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी देंगी मात
