15 मिनट में करनी है पैर की टैनिंग दूर, तो इस तरह करें घर पर पेडीक्योर: Leg Pedicure
Leg Pedicure for Tanning

पैर की टेनिंग दूर तो इस तरह करें घर पर पेडीक्योर

आज हम आपको पैर की टेनिंग से छुटकारा पाने के असरदार नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप केवल 15 से 20 मिनट के अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leg Pedicure: पैरों की टैनिंग पर आपका कितना ध्यान जाता है? ये कहीं न कहीं इग्नोर हो ही जाते हैं। किसी को लगता ही नहीं है कि पैरों की टैनिंग दूर करने के लिए भी थोड़ा जतन करने पड़ते हैं। आज हम आपको पैर की टेनिंग से छुटकारा पाने के असरदार नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप केवल 15 से 20 मिनट के अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां पर त्वचा धूप की वजह से काली पड़ गई है उसके लिए यह पेडीक्योर बहुत ही असरदार है। इस तरह से पेडीक्योर और आपको नुकसान भी नहीं करेगा और आपके पैसे भी बचाएगा तो आइए आर्टिकल को शुरू करते हैं।

किस तरह से करें पेडीक्योर

Leg Pedicure
pedicure process
  • पेडीक्योर करने के लिए सबसे पहले आपको एक छोटी बाल्टी में गर्म पानी लेना है। इसके बाद उसमें आपको नींबू का रस, बेकिंग सोडा, नमक और बॉडी स्क्रब इन सभी को डालकर अच्छी तरह से मिलाना है।
  • आप 15 से 20 मिनट के लिए अपने पैर को बाल्टी में डूबा कर रखे। इसके बाद पैर को बाल्टी में से निकाल कर साफ पानी से धो लीजिए और अच्छी तरह से तौलिए की मदद से सूखा ले। इसके बाद बॉडी लोशन अप्लाई करें।
  • इस तरह से आप टैनिंग को दूर कर सकते हैं। इसी के साथ हम आपको एक दूसरा नुस्खा भी बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल आप घर पर आराम से कर सकते हैं।

एक और बेहतर तरीका पेडीक्योर का

tanning
tanning

पेडीक्योर करना हमें पैरों के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। इसके जरिए हम पैरों का कालापन निकाल सकते हैं और धूप के जरिए काली पड़ी त्वचा को निखार सकते हैं।

  • पेडीक्योर करने के लिए सबसे पहले एक टब में गुनगुना पानी ले लीजिए। उसमें आप बेकिंग सोडा, लेमन जूस, दूध और कुछ गुलाब की पंखुड़ी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए।
  • अगर आपने नेल पेंट लगाया हुआ है तो उसे रिमूव करके अपने पंजों को 10 मिनट के लिए लगभग पानी में डूबा कर रखे। इसके बाद रेजर से उंगलियों के बालों को साफ कर लीजिए और डैड स्किन को भी हटा लीजिए।
  • अच्छी तरह से स्क्रब करते हुए अपने पैरों की सफाई करें।
  • इसके बाद एक कटोरी में टैन रिमूवल पैक बनाना है। इसके लिए आपको बेकिंग सोडा, टमाटर का जूस और लेमन जूस इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला ले।
how to do pedicure
how to do pedicure
  • इसके बाद इसे लगभग 5 मिनट के लिए पैरों पर लगा कर रखे और उसके बाद साफ पानी से धो लें।
  • इसके बाद अच्छी तरह से पैरों को स्क्रब करना है। स्क्रब बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी जैसे की कॉफ़ी, लेमन जूस, चीनी और दही इन सभी चीजों को मिलाकर अच्छी तरह से एक मिक्सचर तैयार कर ले।
  • इसके बाद 10 मिनट तक पैरों पर लगाकर अच्छी तरह से स्क्रब करें।
  • 10 मिनट के बाद साफ पानी में पैर डुबोकर अच्छी तरह से साफ कर लीजिए और सूखे तौलिए से साफ करें ।
feet pedicure
how to take care of your feet
  • इसके बाद अच्छी तरह से मॉइस्चराइजर क्रीम लगाएं।
  • इस तरह से आपका पेडीक्योर कंप्लीट हो जाता है और आपके पैरो में निखार भी आता है।

घर पर पेडीक्योर करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है। इस तरह से आप पेडीक्योर कर सकते हैं।