सर्दियों में होठों को फटने से बचाने के लिए लगाएं ये लिपस्टिक्स: Lipstick for Winter
Lipstick for Winter

सर्दियों में होठों को फटने से बचाने के लिए लगाएं ये लिपस्टिक्स: Lipstick For Winter

ठंड में आपको कुछ इस तरह की लिपस्टिक का चयन करना चाहिए, जो आपके होठों को नमी प्रदान करें।

Lipstick For Winter: बदलते मौसम में जितना हमें हमारी त्वचा के लिए सतर्क रहना पड़ता है, उतना ही हमें अपने होठों का भी ध्यान रखना चाहिए। बदलते मौसम के कारण होंठ भी नमी खोने लगते हैं और वो बाहर से ड्राई दिखते हैं, जो पूरा लुक खराब कर सकते है। खास तौर पर शादियों का सीज़न शुरू हो चुका है और ठंड ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में पार्टी में जाने के दौरान नॉर्मल लिपस्टिक लगाती हैं, तो उसमें थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है। ऐसी लिपस्टिक को इस विंटर में अलविदा कह दें, क्योंकि ठंड में आपको कुछ इस तरह की लिपस्टिक का चयन करना चाहिए, जो आपके होठों को नमी प्रदान करें और वह अंदर से फटे भी नहीं। आज हम आपको ऐसी लिपस्टिक के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप इस विंटर में ट्राई कर सकती हैं।

Also read : विंटर में मेकअप करने से पहले जरूर करें ये 5 काम

Lipstick for Winter
Satin Based Lipstick for Winter

विंटर के लिए सैटिन लिपस्टिक बेहद फायदेमंद है। क्योंकि, इसका टेक्सचर सामान्य लिपस्टिक से कम होता है। इसे अगर आप अपने होठों पर अप्लाई करेंगी, तो आपको बिल्कुल यह लिप बाम जैसा महसूस होगा। ये आपके होठों पर हल्का सा रंग छोड़ जाता है और दिखने में भी काफी खूबसूरत लगता है। यह सर्दियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। यह आपके होठों को अंदर से मॉइश्चराइज भी करेगा।

Creamy Based Lipsticks
Creamy Based Lipstick for winter

सर्दियों में कई महिलाओं की शिकायत होती है कि उनके होंठ फटने लगे हैं और इसका सबसे मुख्य कारण है उनके त्वचा का ड्राई होना। ऐसे में आप क्रीमी लिपस्टिक लगा सकती हैं। यह आपके होठों को हाइड्रेट करता है। इसे आप गर्मी में लगाने की गलती बिल्कुल ना करें, क्योंकि इसमें ऑयल होता है, जिस वजह से यह आपके पूरे होंठ में फैल सकता है। विंटर में इसे अप्लाई करने से आपके होंठ बिल्कुल नहीं फटेंगे। इसका रंग भी काफी गहरा होता है, जो देखने में काफी ग्रेसफुल लगेगा।

Lipstick For Winter
Lipstick For Winter

ठंड के मौसम में हमारे होंठ जल्दी ड्राई होने लगते हैं, ऐसे में कभी भी कोशिश करें कि लिक्विड या मैट बेस वाली लिपस्टिक ना लगाएं। ऐसी लिपस्टिक के उपयोग से आपके होंठ सूखने और फटने लगते हैं। ये पूरे लुक को खराब कर सकते है। इसलिए ऐसे मौसम के लिए ग्लॉसी लिपस्टिक बिल्कुल परफेक्ट है, जिससे होठों पर चमक दिखाई देती है और वो अंदर से हाइड्रेट भी रखते हैं।

Apply Lipstick In Winter
Tips to Apply Lipstick In Winter

अगर आपकों लिपस्टिक लगाना बेहद पसंद है और विंटर सीज़न में भी आप हर तरह के लिपस्टिक लगाना चाहती हैं, तो लिपस्टिक लगाने से पूर्व होठों पर कोई टिंट लिप बाम अप्लाई करें। मैट बेस लिपस्टिक लगाएं। इससे होंठ बिल्कुल भी ड्राई नजर नहीं आएंगे। वह उसे अंदर से हाइड्रेट भी रखेंगे। आप चाहे तो ऐसे भी लिप बाम को अप्लाई कर सकती है, जिनमें कलर मिक्स रहते हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...