महिलाएं विंटर में फाउंडेशन लगाते समय इन 6 बातों का रखें ध्यान: Foundation Applying Tips
विंटर में चेहरे पर फाउंडेशन अप्लाई करते समय कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए।
Foundation in Winter: विंटर में मेकअप को फ्लॉलेस बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि बेस सही से बना होना चाहिए। अगर हमारा बेस सही ना हो तो पूरा मेकअप पैची दिखने लगता है। कई महिलाएं मेकअप करते समय सही तरीके से फाउंडेशन नहीं लगाती हैं, जिस वजह से उनका पूरा मेकअप पैची देखने लगता है। खास तौर में विंटर के समय हमें फाउंडेशन लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जिससे हमारा मेकअप काफी देर तक टिका रहें। आज हम आपकों ठंड के मौसम में फाउंडेशन अप्लाई करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, उसके बारे में बताने वाले हैं।
Also read : विंटर में मेकअप करने से पहले जरूर करें ये 5 काम
ऐसे प्राइमर का करें इस्तेमाल

हर एक मौसम में फाउंडेशन चेहरे पर लगाने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल किया जाता है। खास तौर पर ठंड के मौसम में आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए। विंटर में आप हाइड्रेटिंग प्राइमर को अपने चेहरे पर अप्लाई करें। इससे आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग बना रहेगा। ऐसा करने से स्किन लंबे समय तक खुद को हाइड्रेट रखती है।
डार्क सर्कल्स छुपाने के लिए करें ये काम
डार्क सर्कल्स छुपाने के लिए आमतौर पर कंसीलर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, विंटर के मौसम में अगर आप हैवी मेकअप अप्लाई कर रही है, तो अपने डार्क सर्कल्स वाले पोर्शन में पहलें प्राइमर लगाएं। फिर कंसीलर लगाएं। उसके बाद फाउंडेशन अप्लाई करें। यह चेहरे के डार्क सर्कल्स को काफी हद तक छुपा देंगे। आप फाउंडेशन लगाने के लिए किसी फ्लैट ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
चुनें ऐसा फाउंडेशन

जब मौसम बदलता है तो आपकी स्किन की जरूरतें भी बदल जाती हैं, ऐसे में जरूरी है कि आप किसी भी प्रॉडक्ट को चुनने से पहले अपनी स्किन की जरूरत का ध्यान रखें। अगर आप विंटर में मेकअप कर रही हैं तो कभी भी पाउडर बेस्ड फाउंडेशन को ना चुनें। क्योंकि, पाउडर बेस्ड फाउंडेशन आपकी स्किन के ऑयल को ऑब्जर्व करते हैं। आप चाहें तो क्रीमी फाउंडेशन का चयन कर सकती हैं। इनकी खासियत यह होती है कि यह आपकी स्किन में आसानी से फैलता है और लंबे समय तक टिका रहता है।
पिग्मेंटेशन छुपाने के लिए करें ये काम
फाउंडेशन की मोटी परत आपके चेहरे के दाग-धब्बों को छुपाएगी नहीं। इसलिए, एक ऐसा फाउंडेशन लगाएं, जो ऑरेंज-येलो अंडरटोन के साथ हो। अगर आपका रंग गेंहूआ या सांवला है,तोआप ब्रिक रेड कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपके चेहरे का पिगमेंटेशन छुपा सकता है।
स्किन मॉश्चराइज्ड करें

विंटर में फाउंडेशन अप्लाई करने से पहले आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करना ना भूले। खास तौर पर अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो आपको क्लींजिंग के बाद टोनर लगाना है और उसके बाद चेहरे को मॉइश्चराइज करना है। इससे आपका मेकअप ड्राई नहीं दिखेगा।
विंटर में ऐसे करें फेस पर फाउंडेशन अप्लाई

विंटर में आप अपने चेहरे पर फाउंडेशन किस तरह से अप्लाई कर रही हैं, वह भी जानना काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे मौसम में चेहरे को ज्यादा रगड़ना सही नहीं माना जाता है। खास तौर पर अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आप फाउंडेशन लगाने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। सबसे पहले आप अपनी ब्यूटी ब्लेंडर को गिला करें और उसका अतिरिक्त पानी निचोड़ ले। इसके बाद ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से अपने पूरे चेहरे पर फाउंडेशन को अप्लाई करें और धीरे-धीरे उसे स्मूद फिनिश दें। इससे आपका मेकअप काफी समय तक टिका रहेगा।
