Eyes and lips are most important
Eyes and lips are most important

Overview:

सर्दियों के मौसम में आपको अपने मेकअप का तरीका ही नहीं, प्रोडक्ट्स भी बदलने चाहिए। हालांकि ज्यादातर युवतियों और महिलाओं को इस बात की जानकारी नहीं होती है। कई बार रूखी, बेजान, फटी हुई स्किन पर लाख कोशिशों के बावजूद मेकअप का ग्रेस नजर नहीं आता है।

Winter Makeup Tips: सर्दियों के मौसम को स्किन के लिए क्रूर कहा जा सकता है। एक तो इस मौसम में स्किन का हाइड्रेशन हवा हो जाता है। दूसरा मेकअप बहुत ही सोच समझकर करना पड़ता है। दरअसल, इस मौसम में आपको अपने मेकअप का तरीका ही नहीं, प्रोडक्ट्स भी बदलने चाहिए। हालांकि ज्यादातर युवतियों और महिलाओं को इस बात की जानकारी नहीं होती है। कई बार रूखी, बेजान, फटी हुई स्किन पर लाख कोशिशों के बावजूद मेकअप का ग्रेस नजर नहीं आता है। दूसरी ओर इसी दौरान वैलेंटाइन डे से लेकर शादियों, पार्टीज के लंबे दौर चलते हैं। ऐसे में हर युवती और महिला को कुछ विंटर मेकअप टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए। इन ​छोटी-छोटी कोशिशों से आप फ्लोलेस मेकअप और ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।

मॉइस्चराइजिंग क्लींजर से मिलेगी मदद

Winter Makeup Tips-सर्दियों में मेकअप करने से पहले अपनी स्किन को एक अच्छे मॉइस्चराइजिंग क्लींजर से साफ करना चाहिए।
Before applying makeup in winter, you should clean your skin with a good moisturizing cleanser.

यह बात हम सभी जानते हैं कि जैसे-जैसे तापमान में कमी आती है, वैसे-वैसे स्किन शुष्क होने लगती है। यही कारण है कि सर्दियों में मेकअप करने से पहले अपनी स्किन को एक अच्छे मॉइस्चराइजिंग क्लींजर से साफ करना चाहिए। इससे रूखी त्वचा को हाइड्रेशन मिलता है और कसाव कम होता है। साथ ही डैड स्किन को काफी हद तक हटाया जा सकता है। ध्यान रखें, बहुत ज्यादा गर्म पानी की जगह आप गुनगुने पानी से चेहरे को धोएं।

स्किन को एक्सफोलिएट करना है जरूरी

सर्दी के मौसम में अपनी स्किन को समय-समय पर एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी है। इस मौसम में डैड स्किन की समस्या ज्यादा होती है। अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप ग्लोइंग दिखे तो इसे साफ करना बहुत जरूरी है। इससे आपके मेकअप को एक चिकना बेस मिल पाता है। सप्ताह में कम से कम दो बार आपको अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करना चाहिए। अगर ऐसा संभव नहीं हो पाता है तो मेकअप करने से कुछ देर पहले स्किन को एक्सफोलिएट करें। आप इसके लिए कच्चे दूध और नींबू का उपयोग भी कर सकती हैं।

मॉइस्चराइजर से नहीं फटेगी स्किन

सर्दियों में अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी है।
It is very important to moisturize your skin in winter.

सर्दियों में अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी है। चेहरे के साथ ही गर्दन पर भी मॉइस्चराइजर लगाएं। अगर आपकी त्वचा रूखी होगी तो मेकअप में क्रेक्स नजर आने लगेंगे। मेकअप आपकी फाइन लाइंस में जमने लगेगा और ये और ज्यादा हाइलाइट होने लगेंगी। इसलिए मेकअप से पहले स्किन को अच्छे से मॉइस्चराइज करें। आप फेशियल मसाज भी कर सकती हैं। इससे स्किन पर नेचुरल ग्लो मिलेगा। हाइलूरोनिक एसिड से भरपूर मसाज ऑयल, मॉइस्चराइज आपके लिए मददगार हो सकते हैं।

हमेशा चुनें सही प्राइमर

सर्दियों के दिनों में आपका मेकअप काफी हद तक सही ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर निर्भर करता है। ठंडे मौसम में मैट ब्यूटी प्रोडक्ट्स से दूरी बना लेनी चाहिए। स्किन पर सिलिकॉन बेस प्राइमर या ग्लो प्राइमर लगाएं। इससे स्किन को नेचुरल चमक मिलती है। यह स्किन को अंदर से चमक और नमी दोनों देता है। साथ ही आपके ओपन पोर्स और फाइन लाइन को बखूबी छिपा देता है। हाइलूरोनिक एसिड बेस स्किन प्रोडक्ट्स भी मददगार रहेंगे। सही प्राइमर से आपकी स्किन पर मेकअप बहुत ही आसानी से लग पाता है, साथ ही लंबे समय तक कवरेज देता रहता है।

मेकअप का ‘फाउंडेशन’ बनाएं बेहतर

फेस फाउंडेशन को आप मेकअप की नींव बोल सकते हैं।
You can call face foundation the foundation of makeup.

फेस फाउंडेशन को आप मेकअप की नींव बोल सकते हैं। आपका लुक काफी हद तक इसपर ही निर्भर करता है। गलत फाउंडेशन का चुनाव आपके पूरे लुक को बिगाड़ सकता है। इसलिए सर्दियों के मौसम में हमेशा लिक्विड या क्रीम फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। यह जितना लाइट होगा, आपको उतनी ही अच्छी फिनिश मिलेगी। फाउंडेशन की गहरी परतें चढ़ाने से बचें। इससे आपकी परेशानी बढ़ सकती है। वहीं अगर आप मैट या पाउडर बेस फाउंडेशन लगाएंगी तो ​मेकअप सूखा हुआ और पैची नजर आ सकता है। इसलिए ऐसी भूल न करें। सर्दियों में आप फाउंडेशन की जगह टिंटेड मॉइस्चराइजर और बीबी क्रीम भी यूज कर सकती हैं। इससे भी आपको फुल कवरेज के साथ नेचुरल फिनिश मिलेगी।

मेकअप को सही से करें ब्लेंड

सही मेकअप प्रोडक्ट्स चुनने के साथ ही उन्हें ठीक तरीके से स्किन पर लगाना भी बहुत जरूरी है। सर्दियों में यह काम और भी जरूरी हो जाता है। अपने मेकअप को हमेशा एक नम स्पंज से ब्लेंड करें। आप चाहें तो ब्रश को हल्का गीला करके भी यूज कर सकती हैं। यह स्टेप सर्दियों की रूखी स्किन पर मेकअप को अच्छे से ब्लेंड करने में मददगार साबित होता है। इससे मेकअप आसानी से स्किन पर चिपक जाता है। साथ ही आपको सहज, प्राकृतिक और अच्छी फिनिश मिल पाती है।

वार्म और सॉफ्ट टोन मेकअप

सर्द हवाओं के बीच मेकअप की चमक बिखेरने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप मेकअप प्रोडक्ट के साथ ही सही कलर टोन के प्रोडक्ट्स भी चुनें। इस मौसम में अगर आप सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो वार्म और सॉफ्ट टोन मेकअप का उपयोग करें। आंखों पर बहुत ही नेचुरल शेड्स जैसे कॉपर, लाइट गोल्ड, ब्रांज या फिर सॉफ्ट पिंक जैसे आईशैडो लगाएं। ये सभी आईशैडो सर्दियों में आपकी आंखों की खूबसूरती बढ़ा देंगे। इस मौसम में स्टिक या लिक्विड ब्लश का ही उपयोग करें। इसमें भी आप सॉफ्ट पिंक, पीच या वार्म रोज जैसे टोन चुनें। इससे आपके गाल नेचुरल गुलाबी नजर आएंगे। हाइलाइटर से अपने मेकअप लुक में चार चांद लगाना न भूलें। इनसे आपको ताजा डेवी लुक मिल सकता है।

होंठों का भी रखें खास ख्याल

मेकअप में ​होंठों का लुक बहुत अहम होता है, इसलिए आप इन्हें नहीं भूल सकते।
The look of lips is very important in makeup, so you cannot forget them.

मेकअप में ​होंठों का लुक बहुत अहम होता है, इसलिए आप इन्हें नहीं भूल सकते। वैसे भी ठंड के मौसम में स्किन के साथ ही होंठों का भी खास ध्यान रखना चाहिए। इस मौसम में होंठ काफी फट हुए और शुष्क हो जाते हैं। इसलिए होंठों को स्क्रब करें। आप इसके लिए घर में बना चीनी का स्क्रब भी काम में ले सकती हैं। या फिर एक मुलायम नम कपड़े का उपयोग भी कर सकती हैं, इससे होंठ एक्सफोलिएट होते हैं। साथ ही हाईड्रेटिंग लिप प्रोडक्ट्स का उपयोग करें। इस मौसम में मैट लिपस्टिक न लगाएं। मैट लिपस्टिक से आपके होंठ रूखे नजर आएंगे। कुछ ही देर में आपकी लिपस्टिक शुष्क होकर उतरने लगेगी। कई बार इससे होंठ फट भी सकते हैं। इसलिए लिप ऑयल, लिप ग्लॉस जैसे प्रोडक्ट्स का यूज करें। लिपस्टिक भी ग्लॉसी फिनिश की लगाएं। इससे होंठ हाइड्रेट और सॉफ्ट दिखेंगे।

सेटिंग स्प्रे से करें नमी लॉक

ठंडी हवाएं आपके मेकअप के नूर को उड़ाकर न ले जाएं इसलिए एक अच्छा सेटिंग स्प्रे यूज करना न भूलें। इससे नमी स्किन में लॉक हो जाती है। लेकिन ध्यान रखें इसके लिए भी आपको हाइड्रेटिंग सेटिंग स्प्रे का ही उपयोग करना है। यह एक जरूरी स्टेप है, जिसे अक्सर युवतियां और महिलाएं नजरअंदाज कर देती हैं। लेकिन आप ऐसी गलती न करें।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...