डंकी के को-स्टार ने बताया अंदर से कैसा है शाहरुख का 'मन्नत': Mannat Inside News
Mannat Inside News

Mannat Inside News: शाहरुख की फिल्म डंकी रिलीज़ से बस कुछ ही दिन की दूरी है। फिल्म की कास्ट इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में लगी है। फिल्म में गुल्लू का किरदार निभाने वाले एक्टर विक्रम कोचर ने एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख का घर मन्नत अंदर से कैसा दिखता है।

Also read : महल की तरह सजा है शाहरुख खान का बंगला मन्नत अंदर से ऐसा दिखता है

को-स्टार विक्रम ने बताया कि “शाहरुख के घर की सिक्योरिटी बहुत हाई है। एयरपोर्ट की तरह वहां भी सिक्योरिटी चेकिंग होती है। बाहर से आए हर शख्स के सभी सामान को स्कैन किया जाता है। विक्रम ने कहा कि “हमें शाहरुख सर ने अपने घर मन्नत में इनवाइट किया था, हम सब फिल्म के सीन के बारे मे डिस्कशन करने वाले थे। उनका घर बहुत सुन्दर है। हम उनके घर मे घुसे तो वहां एक बड़ा हॉल है, उसके बाद सिक्योरिटी चेक है। वहां थोड़ी-थोड़ी दूर पर सिक्योरिटी चेक हैं, जैसे एक फाइव स्टार होटल हो। हम लिफ्ट से शाहरुख सर के कमरे तक गए। शाहरुख बहुत विनम्र और वास्तविक व्यक्ति हैं।

विक्रम के अनुसार शाहरुख के साथ काम करना बहुत आसान है क्योंकि वो किसी भी एक्टर को अपने साथ आसानी से कंफर्टेबल कर देते हैं, जिससे काम करने में आसानी होती है। शाहरुख दूसरों के आइडिया सुनते और उनपर अमल भी करते है, यह बात बाकी किसी दूसरे स्टार में नहीं है। उनके साथ काम करके आपको यह नहीं लगेगा कि आप किसी सुपरस्टार के साथ काम कर रहे है. यही वज़ह है कि वो किंग हैं।

शाहरुख खान की ‘डंकी’ 21 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है। यह फिल्म उन 5 दोस्तों की कहानी है जो लन्दन जाना चाहते है, लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिल पाता है, जिसके कारण वो डंकी रुट अपनाते है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ विक्रम कोचर, तापसी पन्नु, बोमन ईरानी, विकी कौशल और अनिल ग्रोवर जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता देखी जा रही है।