Raghav Juyal with Aryan Khan and Shahrukh Khan
Raghav Juyal with Aryan Khan and Shahrukh Khan

Summary: राघव जुयाल ने बताया मन्नत की यह है खासियत

नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज़ The Ba**ds of Bollywood* में परवेज के किरदार से वाहवाही बटोरने वाले राघव जुयाल ने हाल ही में शाहरुख खान के घर मन्नत में अपनी पहली एंट्री के बारे में बताया।

बॉलीवुड की चमक दमक वाली दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके डांसर एक्टर राघव जुयाल को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई आर्यन खान की पहली वेब सीरीज “The Ba***ds of Bollywood”** में उनके निभाए गए किरदार परवेज ने उन्हें एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। राघव इसमें मुख्य किरदार आसमान (लक्ष्य) के सबसे अच्छे दोस्त के रूप में नजर आ रहे हैं। हाल ही में राघव ने बताया कि जब वह पहली बार आर्यन से मिलने मन्नत गए तो उनका कैसा अनुभव रहा। 

राघव ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में शेयर किया कि जब वह पहली बार मन्नत में घुसे, तो उन्हें एयरपोर्ट जैसे सिक्योरिटी चेक से गुजरना पड़ा। लोगों को यह भी नहीं पता था कि वह कौन हैं। मुझे उससे होकर गुजरना पड़ा क्योंकि लोग पूछ रहे थे, ‘यह आदमी कौन है? क्या कोई काम ढूंढने आया है?

राघव ने इसी इंटरव्यू में यह भी बताया कि मन्नत में किसी का एक कमरा नहीं होता है। वह कहते हैं, “मैंने बस मजाक में आर्यन से पूछ लिया, ‘भाई, तेरा कमरा कौन सा है?’ फिर समझ आया कि यह शाहरुख खान का घर है, यहां कमरे नहीं, पूरा एक फ्लोर होता है,” राघव ने हंसते हुए कहा। राघव ने बताया कि उन्होंने आर्यन के साथ जैमिंग की और फिर उनके दोस्तों के साथ डिनर के लिए चले गए।

राघव जब बाहर डिनर के लिए निकले, तो उन्होंने सबसे पहले अपनी मां को फोन करके कहा कि मम्मी, मैं अभी मन्नत से आया हूं और उनकी मां का रीएक्शन किसी फैन की तरह ही था। राघव की मम्मी ने पूछा कि मन्नत अंदर से कैसा है? बाथरूम देखा? लाइब्रेरी कैसी है?” राघव ने हंसते हुए उन्हें समझाया, “मैं ब्रोकर बनकर नहीं गया था मम्मी, रिलैक्स करो!”

राघव ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया कि उनका पूरा परिवार शाहरुख खान के जबरा फैन है। उन्होंने बताया कि हमने ऑरकुट के समय से शाहरुख खान के फैन अकाउंट बनाए हैं। उन्होंने कहा, “मैं खुद को उनका सबसे बड़ा फैन मानता हूं। ये मेरे लिए कोई आम मौका नहीं था, ये तो जैसे एक सपना था, जो सच हो गया।”

राघव पहले भी शाहरुख खान से मिल चुके हैं। उन्होंने ‘हैप्पी न्यू ईयर (2014)’ में डांस किया था, और फिर कई शोज में उनसे मुलाकात होती रही। लेकिन यह पहली बार था जब वह आर्यन खान के डायरेक्शन में काम कर रहे थे। वह भी एक ऑडिशन के बाद चुने गए, कोई जान-पहचान या सिफारिश नहीं।

खबर यह भी है कि राघव जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की आने वाली गैंगस्टर फिल्म ‘किंग’ में नजर आ सकते हैं, जिसमें शाहरुख खान टाइटल रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म को Red Chillies Entertainment प्रोड्यूस कर रही है, यानी राघव अब शाहरुख खान की दुनिया का हिस्सा बनते जा रहे हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...