Overview: मन्नत के बाहर फैन का मजेदार स्टंट
शाहरुख खान के फैन ने ज़ोमैटो बॉय बनकर मन्नत में घुसने की कोशिश की, गार्ड के मजाकिया जवाब ने इंटरनेट पर खूब हंसी बटोरी।
Shah Rukh Khan Fan Tries To Enter Mannat: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने अपने दमदार काम और अनोखे अंदाज से फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है। यही वजह है कि अभिनेता के जिगरी फैंस उनसे मिलने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जहां एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शुभम प्रजापत शाहरुख खान से मिलने के लिए ‘ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय’ के रूप में मन्नत के गेट पर पहुंच गया। इसके बाद जो हुआ वो काफी मजेदार था। यह किस्सा कैमरे में कैद हो गया और इंटरनेट पर जब वीडियो वायरल हुआ तो लोग हंसी से लोटपोट हो गए।
वायरल वीडियो में आखिर क्या हुआ?
वीडियो की शुरुआत की बात करें तो ये एक शुभम नाम के शख्स से शुरू होती है, जो मन्नत के बाहर खड़ा होकर शाहरुख से मिलने का प्लान बनाता है। लेकिन लाख कोशिश के बाद भी सिक्योरिटी गार्ड उसे अंदर जाने नहीं देते हैं। इसके बाद शुभम एक और चालाकी वाला प्लान बनाता है। वह कुछ ही समय बाद ज़ोमैटो से दो कोल्ड कॉफ़ी ऑर्डर करता है। जब डिलीवरी बॉय कॉफ़ी का ऑर्डर लेकर आ जाता है तो शुभम प्रजापत बैग और ड्रेस देने के लिए उसे मना लेता है, जिसके बाद डिलीवरी बॉय उसे वो चीजें देकर चला जाता है।
अब शुभम के खुशी और आत्मविश्वास का ठिकाना नहीं रहता। वह कंधे पर बैग टांगकर मेन गेट की तरफ चल देता है। लेकिन उसकी चालाकी तब धरी की धरी रह जाती है जब गार्ड उसे पहचान लेते हैं और सीधे अंदर जाने से रोक देते हैं। इसके बाद गार्ड मजाकिया अंदाज़ में पीछे के गुप्त दरवाज़े के रास्ता के बारे में बताते हैं। इसके बाद शुभम में थोड़ा उत्साह आता है और वह दूसरे गेट पर पहुंचता है। वहां उसे दूसरा गार्ड मिलता है, जिसे शुभम बताता है कि वह गिफ्ट में आई कॉफी लेकर आया है। फिर गार्ड उसकी बातों को सुनकर उससे ऑर्डर करने वाले को फोन करने के लिए बोलता है लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाता और उसका खेल खराब हो जाता है।
इसके बाद गार्ड मजाकिया लहजे में एक पंच मारता है, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया। गार्ड कहता है, एक फोन करेगा तो पूरा कॉफ़ी वाला नाचेगा उसके सामने।” गार्ड के हाजिर जवाब ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। गार्ड शुभम से कहता है कि उसकी ये ट्रिक काम नहीं करेगी।
ये वीडियो पुराना हो सकता है क्योंकि इन दिनों शाहरुख की फैमिली बाहर है और मन्नत में मरम्मत का काम चल रहा है।
सोशल मीडिया पर मचा धमाल
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गई। लोग शुभम की रचनात्मकता भरी कोशिश और गार्ड के जवाब सुनकर खूब हंसे। कमेंट सेक्शन में एक यूज़र ने लिखा, “भाई ने तो दिमाग पूरा लगाया।” वहीं कई लोगों ने हंसी वाले लगादार इमोजी भेजे। शुभम अपनी मंजिल तक भले ही नहीं पहुंच पाया लेकिन लाखों करोड़ों दर्शकों को लोटपोट जरूर कर दिया।
शाहरुख खान की आने वाली फिल्में
शाहरुख खान अपनी नई फिल्म “किंग” की तैयारी में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद द्वारा किया जा रहा है। अहम बात ये है कि इस फिल्म में शाहरुख की बेटी सुहाना खान पहली बार बड़े पर्दे पर अपने पिता के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इसमें अभिषेक बच्चन और अरशद वारसी भी शामिल हैं। इसके साथ ही खबर है कि दीपिका पादुकोण और रानी मुखर्जी भी कैमियो रोल निभाने वाले हैं। फिल्म 2026 के आखिरी तक रिलीज़ हो सकती है।
