Inside Ranbir Alia’s 250 Crore Mansion
Cost of Ranbir and Alia New Home

Inside Ranbir Alia’s 250 Crore Mansion : बी टाउन के पॉपुलर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आजकल मुंबई में अपने नए घर के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। रणबीर और आलिया अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद भी अक्सर मुंबई के पाली हिल में बना रहे अपने ड्रीम होम की साइट पर अक्सर विजिट करते नजर आते हैं। ये आलीशान बंगला अब लगभग तैयार हो चुका है। और जल्द ही आलिया और रणबीर इसमें शिफ्ट होने वाले हैं। आपको बता दें रणबीर और आलिया का नया घर इतना खूबसूरत और कीमती है। कि इसे शाहरुख खान के मन्नत से भी महंगा बताया जा रहा है। आइए जानते हैं, क्या वाकई ये शाहरुख खान के ‘मन्नत’ से भी महंगा है?

मुंबई के बांद्रा का नया ताज है, रणबीर-आलिया का 6 मंजिला घर

मुंबई पाली हिल के सबसे प्रीमियम हिस्से में बना रणबीर आलिया का नया बंगला अब बांद्रा की शान बन चुका है। जी हां इस 6 मंजिला मकान में खूबसूरत फूल, पौधों और बेलों से सजी बालकनियों और खास मॉडर्न इंटीरियर डिजाइन के साथ रूफटॉप गार्डन भी मौजूद है। जो देखने में किसी सपने से भी अधिक खूबसूरत है। जिसकी खास डिजाइनिंग की बात करें तो खुद रणबीर आलिया और नीतू कपूर ने हर छोटे बड़े फैसले को नजदीकी से जानकार लिया है।

कीमत में शाहरुख के मन्नत और अमिताभ के जलसा को पीछे छोड़ चुका है

जी हां, हाल ही आई कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रॉपर्टी की कीमत पूरे 250 करोड़ रुपये आंकी गई है। जो इस बंगले को मुंबई का सबसे महंगा सेलिब्रिटी रेजिडेंस बना देती है। आपको बता दें रणबीर आलिया के बंगले से पहले शाहरुख खान के मन्नत की कीमत 200 करोड़ और बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा की कीमत 120 करोड़ है। जिसे अब रणबीर और आलिया का बंगला कीमत में पीछे छोड़ चुका है।

बेटी राहा के नाम पर रजिस्टर्ड है, रणबीर-आलिया का आलीशान बंगला

रणबीर आलिया के इस घर को खास बनाने वाली एक बड़ी बात यह है। कि यह बंगला उनकी बेटी राहा कपूर के नाम पर रजिस्टर्ड है। जो इस प्रॉपर्टी को कपल के लिए और भी ज्यादा खास बना देता है। इस बंगले से जुड़ी एक खास बात आपको बता दें। कि ये रणबीर के दादा-दादी राज कपूर और कृष्णा राज कपूर की जमीन पर बनाया गया है। जो कपूर परिवार के साथ पीढ़ियों से जुड़ा हुआ है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...