Google Play Store Alert
Google Play Store Safety Warning

Google Play Store Safety Warning: सभी एंड्रॉयड या स्मार्टफोन यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर एक बेहद जरूरी जानकारी या चेतावनी लेकर आया है। जिसमें गुगल प्ले स्टोर की तरफ से यह खबर आई है। कि गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कुछ ऐप्स मौजूद हैं। जिनके चलते साइबर सुरक्षा सेल और गूगल ने कुछ चेतावनी जारी की है। जिसमें बताया गया है, कि इन ऐप्स के जरिए यूजर्स का डेटा चुराया जा रहा है। और साइबर फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में आपके लिए भी इन खतरनाक ऐप्स की तुरंत पहचान करना और उन्हें अपने फोन से हटाना बेहद जरूरी है।

गूगल प्ले स्टोर पर फर्जी क्रिप्टो वॉलेट ऐप्स का खतरा, कई ऐप्स को लेकर चेतावनी जारी

Google Play Store Safety Warning
Dangerous App

हाल ही में गूगल प्ले स्टोर पर एक बार फिर से कई धोखेबाज और खतरनाक ऐप्स का नेटवर्क सामने आया है। जो खासतौर पर एंड्रॉयड यूजर्स और क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट इस्तेमाल करने वाले लोगों को निशाना बना रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर ने ऐसी लगभग 20 फर्जी ऐप्स की पहचान करते हुए एक लिस्ट जारी किया है। जो भरोसेमंद ऐप्स की तरह दिखते तो हैं, लेकिन असल में यूजर्स की निजी जानकारी चुराने का काम कर रहे हैं।

कैसे कर रहे हैं, ये फर्जी ऐप्स यूजर्स के साथ धोखाधड़ी?

आपको बता दें ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर असली और लोकप्रिय ऐप्स के नाम व लोगो की नकल कर अपलोड कर दिए जाते हैं। ऐसे में यूजर्स जब इन्हें डाउनलोड करते हैं, तो ये ऐप्स उन्हें फिशिंग वेबसाइट पर भेजते हैं। या फिर नकली स्क्रीन दिखाते हैं जहां उनसे उनका mnemonic phrase मांगा जाता है। जो एक तरह का सीक्रेट कोड होता है। जिसकी मदद से आपके पूरे क्रिप्टो वॉलेट को एक्सेस किया जा सकता है। ऐसे में अगर ये जानकारी किसी गलत हाथ में चली जाए। तो आपके सभी क्रिप्टो एसेट्स खतरे में पड़ सकते हैं। आइए ऐसे फर्जी ऐप्स की लिस्ट पर नजर डालते हैं।

फर्जी ऐप्स की लिस्ट को देख कर तुरंत करें अपने फोन से डिलीट

Pancake Swap
Suiet Wallet
Hyperliquid
Raydium
BullX Crypto
OpenOcean Exchange
Meteora Exchange
SushiSwap
Harvest Finance Blog

तुरंत करें ये काम

  1. इनमें से किसी भी ऐप को देखते ही तुरंत अपने फोन से डिलीट करें।
  2. इस तरह के ऐप्स केवल आधिकारिक वेबसाइट या भरोसेमंद साइट से ही डाउनलोड करें।
  3. 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन करके रखें।
  4. अपने वॉलेट की गतिविधियों पर नियमित तौर पर नजर रखें।

इस तरह की ऐप्स को हटाने के लिए क्या करें

  1. स्टेप 1: फोन की Settings > Apps में जाएं।
  2. ऐप को चुनें और uninstall पर टैप करके डिलीट कर दें।
  3. ऐसे में अगर ऐप Uninstall नहीं हो पा रहा है, तो
  4. Settings > Security > Device admin apps पर जाकर ऐप के लिए एक्सेस को Disable कर दें और फिर ऐप को हटा दें।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...