Summary: हरतालिका तीज पर ऑलिव ग्रीन साड़ी बनेगी आपकी स्टाइल स्टेटमेंट, सेलेब्स से लें आइडिया:
हरतालिका तीज पर ऑलिव ग्रीन साड़ी पहनना आपके लुक को खास बना सकता है। यह रंग त्योहारों के लिए शुभ होने के साथ-साथ सेलेब्स के मॉडर्न अंदाज़ से और भी फैशनेबल बन गया है।
Actresses Olive Green Saree Looks: हरतालिका तीज पर अगर आप साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो ऑलिव ग्रीन साड़ी का सलेक्शन आपके लुक को सबसे अलग और खास बना सकता है। यह रंग जहां त्योहारों के लिए शुभ माना जाता है, वहीं सेलेब्रिटीज़ ने इसे मॉडर्न टच के साथ और भी फैशनेबल बना दिया है। करीना कपूर से लेकर अदिति राव हैदरी तक कई स्टार्स ने ऑलिव ग्रीन साड़ी को अलग-अलग अंदाज़ में कैरी किया है, जो आपके तीज लुक को एक साथ ट्रेडिशनल और ग्लैमरस बना सकते हैं। आइए देखते हैं उनके लुक्स।
करीना कपूर
करीना कपूर का ऑलिव ग्रीन साड़ी लुक बेहद ग्लैमरस है।उन्होंने ऑलिव-ग्रीन कलर की शीयर साड़ी पहनी, जिसे फुल स्लीव शिमरी ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है। करीना ने अपने बालों को स्लीक बन में बांधा और मेकअप में बोल्ड आईलाइनर, कोहल रिम्ड आई, हाइलाइटेड चीकबोन्स और न्यूड लिपस्टिक लगाई है। ज्वेलरी के नाम पर सिर्फ लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग्स और एक गोल्ड सब्यसाची क्लच कैरी किया, जिससे उनका लुक क्लासी और रॉयल लग रहा था।
श्रिया सरन
श्रीया सरन ने ऑलिव-ग्रीन ऑर्गेंज़ा साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिसे उन्होंने मैचिंग फुल-स्लीव ब्लाउज़ और डीप प्लंजिंग नेकलाइन के साथ पेयर किया। साड़ी पर किया गया गोल्डन गोटा वर्क इसे और भी प्यारा बना रहा था। उन्होंने साइड-स्वेप्ट सॉफ्ट वेव्स हेयरस्टाइल, मैट स्किन, हाइलाइटेड चीकबोन्स, ब्राउन आईशैडो और मैट पिंक लिप्स के साथ छोटे से ऑलिव-ग्रीन बिंदी से अपने मेकअप को पूरा किया।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने मनीष मल्होत्रा की ऑलिव-ग्रीन वेलवेट साड़ी पहनकर बेहद ग्लैमरस लगी, जिसकी स्कैल्प्ड गोल्डन बॉर्डर और सीक्विन वर्क इसे रॉयल टच दे रहे थे। उन्होंने इस साड़ी को बैकलैस डीप-प्लंजिंग गोल्ड ब्लाउज़ के साथ पेयर किया और एक्सेसरीज़ में सिर्फ पन्ना इयररिंग्स चुने, जिससे लुक बैलेंस्ड बना। मेकअप में स्मोकी आईज़, कोहल लाइन, हाइलाइटेड चीकबोन्स, न्यूड लिप्स और बालों को स्लीक लो बन में स्टाइल किया गया है।
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर ने पायल खंडवाला की खूबसूरत फ्लोरल ऑलिव-ग्रीन साड़ी पहनी, जिसमें बड़े सफेद फूलों के प्रिंट है। इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग हाफ-स्लीव ब्लाउज़ के साथ पेयर किया और एक्सेसरीज़ में ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स, ब्रैसलेट और रिंग चुनीं। उनका मेकअप ड्यूई और नैचुरल था, जिसमें न्यूड लिप्स और कैट-आई स्टाइल आईलाइनर शामिल थे, जबकि हेयरस्टाइल में साइड-पार्टेड सॉफ्ट वेव्स रखीं।
अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी ने प्यूनीत बलाना की ऑलिव-ग्रीन ऑर्गेंज़ा सिल्क साड़ी पहनी, जिसके बॉर्डर और स्ट्रैपी ब्लाउज़ पर सुनहरे डोरी वर्क की खूबसूरत कढ़ाई थी। उन्होंने अपने इस लुक को चोकर नेकपीस और स्टेटमेंट रिंग्स से प्यारा बनाया।मेकअप में ड्यूई स्किन, हल्का कोहल, गुलाबी ग्लॉसी होंठ और माथे पर छोटी सी बिंदी उनके लुक को और निखार रही थी, जबकि बालों को स्लीक बन में बांधकर उसमें ताज़े फूल लगाए गए, जिससे उनका अंदाज़ बेहद क्लासी लगा।
