हरी साड़ी के इन खूबसूरत डिजाइन के साथ बनाएं सावन को हरा-भरा: Green Saree for Sawan
Green Saree for Sawan

हरी साड़ी के इन खूबसूरत डिजाइन्स के साथ बनाएं सावन को हरा-भरा : Saree designs

यदि आप इस सावन को और हरा-भरा बनाना चाहती हैं तो हरी साड़ी इसके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। सावन की हरियाली तीज को हरी साड़ी और हरियाला बनाने में सक्षम है।

Green Saree for Sawan: सावन के सुहाने मौसम को और खूबसूरत बनाने के लिए हर महिला उत्सुक होती है। यदि आप इस सावन को और हरा-भरा बनाना चाहती हैं तो हरी साड़ी इसके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। सावन की हरियाली तीज को हरी साड़ी और हरियाला बनाने में सक्षम है।

इस खास अवसर के लिए महिलाएं पहले से ही साड़ी और मेकअप किट की खरीदारी करने लगती हैं। बहुत सी महिलाएं मनपसंद साड़ी के लिए मार्केट जाकर ऑफलाइन खरीदारी करती हैं तो वहीं ढेरों महिलाएं शॉपिंग साइट्स पर अपनी पसंदीदा हरी साड़ी के लिए तुलना में जुट जाती हैं।

बहुत सी महिलाएं हरे रंग की साड़ी पहनना तो तय कर लेती हैं लेकिन वे यह नहीं तय कर पातीं कि उन पर कौन सा डिजाइन सबसे ज्यादा फबेगा। यदि आप भी हरी साड़ी के डिजाइन को लेकर कन्फ्यूज हो रही हैं तो हम आपके साथ कुछ डिजाइन आइडिया शेयर कर सकते हैं ताकि आपको साड़ी चूज करने में आसानी हो।

Also read : परफेक्ट लुक के लिए कैरी करें इस डिज़ाइन के बनारसी ब्लाउज

आपके लिए लहरिया ग्रीन साड़ी

Green Saree for Sawan
picture credit – kollybollyethnics(Lehriya Green Saree)

एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। आपको बता दें कि यह साड़ी  अलग-अलग डिजाइन में मिलती है। आप अपने हिसाब से इनके जरिए खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। लहरिया एक ऐसा प्रिंट होता है, जो अधिकांशतः हर महिला को पसंद होता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि इसको सदाबहार माना जाता है, जिसे कहीं भी, कभी भी पहना जा सकता है।

लहरिया प्रिंट के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनकर आप अपने लुक में स्टाइल का तड़का मार सकती हैं। बाकी बची कसर सुरुचिपूर्ण तरीके से किया गया मेकअप दूर कर देता है। मेकअप में आप किसी की मदद भी ले सकती हैं।

बांधनी प्रिंट ग्रीन साड़ी

Badhani Print Green Saree
picture credit – ajio(Badhani Print Green Saree)

यदि इस सावन में आप खुद को थोड़ा रंग रंगीला लुक देना चाहती हैं तो आप बांधनी प्रिंट ग्रीन साड़ी का भी चुनाव कर सकती हैं। हरियाली तीज पर यह राजस्थानी लुक आपको सबसे अलग अंदाज में पेश करेगा। यह साड़ी आसानी से बांधी जा सकती है और इससे भी अच्छी बात यह है कि इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। यह दिखने में आपको बेहद सिंपल सी लगे, लेकिन पहनने के बाद यह बहुत खूबसूरत लगती है।

बांधनी प्रिंट साड़ी में आपको कलर भी कई मिलते हैं। आप छोटा बांधनी और बड़ा बांधनी प्रिंट ले सकती हैं। मार्केट में आपको इस तरह की साड़ियों का खासा कलेक्शन मिल जाएगा। इस साड़ी से मैच करती या ट्रेंडिंग ज्वेलरी पहनकर आप अपने आपको एक शानदार अलग यानी यूनिक सा स्टाइल दें सकती हैं। इससे साड़ी को भी एक किक मिलती है।

ब्रासो ग्रीन साड़ी

Brasso Green Saree
picture credit – kajols(Brasso Green Saree)

यदि आप सावन के महीने में अपने लिए एक खूबसूरत और सिंपल सी साड़ी पहनना चाह रही हैं और आप अभी तक कंफ्यूज हैं कि क्या पहनें तो ब्रासो ग्रीन साड़ी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस साड़ी में यूज होने वाला गोटा वर्क इसे अच्छा खासा हैवी लुक दे देता है। अच्छी बात यह है कि इस साड़ी में आपको कई तरह के खूबसूरत और यूनिक डिजाइन उपलब्ध होंगे।

इस साड़ी को आप केवल सावन के खास अवसर पर ही नहीं, बल्कि किसी भी समारोह में आराम से पहन सकती हैं। गोल्ड ज्वेलरी के साथ आप और स्टाइलिश लगेंगीं।

यदि आप चाहें तो इस साड़ी के साथ आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी ट्राई कर सकती हैं। यदि आप हरे रंग को पसंद करती हैं तो इस सावन को हरे रंग की साड़ी के साथ और खूबसूरत बना सकती हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...