Outfit for Sawan
latest green outfits for sawan

Overview: हरियाली के इस पावन महीने में पहनें कुछ खास और ट्रेंडिंग हरे रंग के कपड़े

सावन का महीना जितना धार्मिक और आध्यात्मिक होता है, उतना ही फैशन से भी जुड़ा हुआ है। ग्रीन आउटफिट्स न सिर्फ ट्रेंडिंग हैं बल्कि आपकी खूबसूरती और पारंपरिकता दोनों को नया आयाम देंगे। तो इस सावन कुछ नया पहनिए, हरियाली में और भी खिल जाइए!

Outfit for Sawan: सावन का महीना आस्था, हरियाली और खूबसूरती का प्रतीक होता है। महिलाएं खास तौर पर इस महीने में हरे रंग के कपड़े पहनती हैं, जो खुशहाली और समृद्धि का संकेत माना जाता है। सावन के सोमवार हों या तीज जैसे त्योहार – हरे परिधान पहनने का रिवाज़ हर साल पूरे उत्साह से निभाया जाता है। ऐसे में अगर आप भी इस बार अपने वॉर्डरोब में कुछ नया और ट्रेंडी शामिल करना चाहती हैं, तो यह समय है कुछ खास आउटफिट्स की तैयारी करने का। आइए जानें कुछ नए और खूबसूरत ग्रीन आउटफिट आइडियाज़, जो इस सावन आपको सबसे अलग और स्टाइलिश बना सकते हैं।

ग्रीन फ्लोरल कुर्ता सेट – सिंपल लुक में भी एलीगेंस

फ्लोरल प्रिंट वाले ग्रीन कुर्ता सेट हल्के और ट्रेंडी होते हैं। इन्हें आप ऑफिस, पूजा या दोस्तों के साथ छोटी गेदरिंग में पहन सकती हैं। हल्के कपड़े और फ्लोई डिज़ाइन सावन की उमस में आराम भी देगा और स्टाइलिश भी दिखाएगा।

चिकनकारी कुर्ता – लखनऊ का पारंपरिक टच

सावन में अगर आप कुछ ट्रेडिशनल और क्लासिक पहनना चाहती हैं तो ग्रीन शेड का चिकनकारी कुर्ता परफेक्ट रहेगा। इसे सफेद पलाज़ो या लहंगे के साथ पेयर करके आप अपने लुक को ग्रेसफुल बना सकती हैं।

साड़ी – हर मौके पर एवरग्रीन

हरे रंग की साड़ी का क्रेज कभी पुराना नहीं होता। बनारसी, कॉटन, या ऑर्गेंजा फैब्रिक में ग्रीन साड़ी आपको फेस्टिव लुक देगी। इसे आप सिल्वर या ऑक्सिडाइज़्ड ज्वेलरी के साथ मैच करें और अपने लुक को दें रॉयल टच।

अनारकली सूट – ट्रेडिशनल में रॉयल लुक

अगर आप सावन में किसी पूजा, कावड़ यात्रा या मंदिर कार्यक्रम में जा रही हैं, तो अनारकली सूट बढ़िया विकल्प है। गहरे या पत्तियों वाले हरे रंग में यह सूट आपको पारंपरिक और ग्रेसफुल लुक देगा।

लहंगा स्कर्ट सेट – मॉडर्न और ट्रेडिशनल का कॉम्बिनेशन

अगर आप मॉडर्न स्टाइल में ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो हरे रंग का लहंगा स्कर्ट विद शॉर्ट कुर्ता या क्रॉप टॉप एक स्टाइलिश चॉइस है। यह खासकर तब पहनें जब आप किसी उत्सव या फैमिली फंक्शन का हिस्सा बन रही हों।

लाइटवेट ग्रीन शरारा सूट

इस बार ट्रेंड में हैं हल्के कपड़े में बने फ्लोई शरारा सूट। इसमें गोटा-पट्टी या चिकनकारी का टच हो तो खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। यह लुक पूजा से लेकर फ्रेंड्स गेट-टुगेदर तक, हर मौके के लिए परफेक्ट है।

ग्रीन इंडो-वेस्टर्न जैकेट स्टाइल

आजकल इंडो-वेस्टर्न जैकेट्स का ट्रेंड भी खूब चलन में है। आप सिंपल कुर्ते के ऊपर ब्राइट ग्रीन कलर की वर्क की हुई जैकेट पहन सकती हैं। यह लुक आपको भीड़ से अलग बनाएगा।

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...