xiaomi smart glasses
xiaomi smart glasses

Overview:

पिछले दिनों मेटा और रे-बैन ने भारत में आधिकारिक तौर पर अपने स्मार्ट ग्लास लॉन्च किए हैं। वहीं अब चीनी टेक कंपनी शाओमी ने भी एआई पावर्ड आईवियर लॉन्च कर दिया है।

Xiaomi Smart Glasses: अब वो समय दूर नहीं है जब आपको किसी को कॉल या मैसेज करने के लिए मोबाइल की जरूरत होगी। क्योंकि ये दोनों काम बहुत ही आसानी से आप अपने चश्मे से ही कर सकते हैं। पिछले दिनों मेटा और रे-बैन ने भारत में आधिकारिक तौर पर अपने स्मार्ट ग्लास लॉन्च किए हैं। वहीं अब चीनी टेक कंपनी शाओमी ने भी एआई पावर्ड आईवियर लॉन्च कर दिया है। क्या है इसकी खासियत, आइए जानते हैं।

45 मिनट में होगा चार्ज 

शाओमी के इस ग्लास को मेटा और रे-बैन का प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है। हाल ही में बीजिंग में हुए शाओमी के ‘ह्यूमन-कार-होम’ इवेंट में इसे पेश किया गया। इस चश्में में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा। साथ ही क्वालकॉम की एआर1 चिप और फर्स्ट-पर्सन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी मिलेगा। इसकी कीमत भी मेटा और रे-बैन ग्लास जितनी ही रखी गई है। चश्मे की बैटरी लाइफ करीब साढ़े आठ घंटे है। यह समय मेटा के स्मार्ट ग्लास के रनटाइम से दोगुना से भी ज्यादा है। वहीं मात्र 45 मिनट में यह फुल चार्ज हो जाता है।

ढेर सारी खूबियां हैं इस चश्मे में 

शाओमी का यह स्मार्ट आईवियर शाओ एआई असिस्टेंट के जरिए संचालित होगा। यह वॉयस कमांड की मदद से कई तरह के काम आसानी से कर सकता है। इस चश्मे में वीडियो और फोटो कैप्चर करने जैसे कई फीचर हैं। यह ऑब्जेक्ट को पहचान सकता है। साथ ही अनुवाद भी कर सकता है। खास बात ये है कि इसमें क्यूआर स्कैन की सुविधा भी है। इस चश्मे में 45 मिनट तक लगातार वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। जबकि मेटा ग्लास में सिर्फ तीन मिनट की ही रिकॉर्डिंग हो सकती है। 

इन खूबियों के साथ आता है मेटा ग्लास

मेटा रे-बैन ग्लास कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  फीचर्स के साथ आ रहा है। आपको सिर्फ दो शब्द ‘हे मेटा’ बोलने हैं और इसी के साथ आपका चश्मा स्मार्ट वर्क करने लगेगा। किसी भी आम रे-बैन चश्मे जैसा यह ग्लास देश के कई ऑप्टिकल और सनग्लास स्टोर्स पर अब उपलब्ध है। आप इसे रे-बैन डॉट कॉम से ऑर्डर भी करवा सकते हैं। भारत में इसकी कीमत करीब 29,000 रुपए है। आप इस ग्लास से ​कई नॉर्मल प्रश्न पूछ सकते हैं। इसी के साथ यह लैंडमार्क पहचानने में भी आपकी मदद करेगा। आप इस पर कुकिंग रेसिपीज भी देख सकते हैं। खास बात ये है कि इसके लिए आपको किसी स्क्रीन की जरूरत नहीं होगी। 

वॉट्सऐप पर कर सकेंगे कॉल

वहीं मेटा रे-बैन ग्लास भी आपके कई कामों को काफी आसान बना देगा। आप बिना किसी फोन के इससे वॉट्सऐप पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही मैसेज भी भेज सकते हैं। यह स्मार्ट ग्लास लाइव लैंग्वेज ट्रांसलेशन के साथ आते हैं। ये फीचर्स एयरोप्लेन मोड पर भी काम कर सकते हैं। इस स्मार्ट ग्लास को मेटा एआई ऐप से जोड़ा गया है। यह आपको सर्च का पूरा बैकअप भी देता है। इतना ही नहीं अब आप इस स्मार्ट चश्मे से सिर्फ नजारे देख ही नहीं स​कते, बल्कि उनकी तस्वीरें भी खींच सकते हैं। इसमें एडिटिंग का फीचर भी जोड़ा गया है। बस आप बोलते जाएंगे और फोटोज एडिट होती जाएंगी।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...