Be the support they can always lean on.
A safe home creates fearless children.

Summary: बच्चे को कंट्रोल नहीं, कनेक्शन चाहिए।

आधुनिक दौर में बच्चों को आदेश नहीं, अपनापन चाहिए। जब माता-पिता बॉस नहीं बल्कि बेस्ट फ्रेंड बनते हैं, तो बच्चा आत्मविश्वासी, ईमानदार और भावनात्मक रूप से मज़बूत बनता है।

Connection matters more than control: आज के तेज़ी से बदलते दौर में बच्चों की दुनिया पहले से कहीं ज्यादा चुनौती भरी हो गई है। पढ़ाई का दबाव, सोशल मीडिया, बढ़ती प्रतियोगिता और परिवार की अपेक्षाएँ बच्चों को अंदर से थका रही हैं। ऐसे माहौल में अगर माता-पिता सिर्फ आदेश देने वाले बॉस बनकर रह जाएंगे , तो बच्चे अपनी भावनाएँ छुपाने लगते हैं और अकेलेपन का बोझ उन पर हावी हो जाता है। डर पर आश्रित परवरिश बच्चे को आज्ञाकारी तो बना सकती है, लेकिन आत्मविश्वासी नहीं। आज ज़रूरत है ऐसे रिश्ते की, जो अधिकार नहीं बल्कि अपनापन सिखाए। माता-पिता जब दोस्त बनकर सुनते हैं, समझते हैं और साथ खड़े रहते हैं, तब बच्चा खुलकर अपनी उलझनें साझा करता है। भरोसे से भरा यह रिश्ता बच्चे को भावनात्मक सुरक्षा देता है और उसे अंदर

से मज़बूत इंसान बनने में मदद करता है।  

Raise humans, not just obedient kids.
Friendship with boundaries is powerful parenting.

पहले के समय में अनुशासन को सख़्ती से जोड़ा जाता था। माता-पिता की कही बात अंतिम आदेश माना जाता था। सवाल पूछना या अपनी बात रखना अक्सर गलत व्यवहार समझा जाता था। लेकिन आज का बच्चा सवाल करता है, सोचता है और अपनी राय रखता है। अगर हम आज भी उसी पुरानी सोच पर अड़े रहें, तो पीढ़ियों के बीच दूरी बढ़ना तय है। आज बच्चों को कंट्रोल नहीं, कनेक्शन की ज़रूरत है।

जब माता-पिता हर गलती पर डाँटते हैं, तो बच्चा सच छुपाना सीख जाता है। वह डर की वजह से सही-गलत का अंतर समझने की बजाय बचने के तरीके ढूँढता है। इसके विपरीत जब माता-पिता दोस्त की तरह सुनते हैं तो बच्चा गलती स्वीकार करना सीखता है। भरोसे का रिश्ता बच्चे को ईमानदार, आत्मविश्वासी और भावनात्मक रूप से मज़बूत बनाता है।

अक्सर यह गलतफहमी होती है कि दोस्त बनने का मतलब अनुशासन खत्म कर देना है। जबकि सच्चाई यह है कि बेस्ट फ्रेंड स्टाइल पेरेंटिंग में कुछ सीमाएँ होती हैं, बस उनका तरीका बदल जाता है। आदेश की जगह बातचीत होती है, सज़ा की जगह समझाइश। बच्चे को यह पता होता है कि माता-पिता उसके दोस्त हैं, लेकिन साथ ही मार्गदर्शक भी हैं।     

हम में से ज़्यादातर माता-पिता बच्चों को सुनते कम हैं, समझाते ज़्यादा हैं। जबकि बच्चों को सबसे पहले सुने जाने की ज़रूरत होती है। जब बच्चा अपनी बात कह रहा हो, तब उसे बीच में न रोकें, न ही तुरंत समाधान दें। बस ध्यान से सुनें। बच्चे को ठीक से सुने जाने पर उसका आत्मविश्वास कहीं गुना बढ़ता जाता है ।

Raise humans, not just obedient kids.
Less commands, more conversations.

रिश्तों की सबसे बड़ी दीवार है तुलना करना ,तुलना का छोटा सा शब्द भी बच्चे के आत्मविश्वास को अंदर से तोड़ देता है। हर बच्चा अलग है, उसकी क्षमताएँ, रुचियाँ और किसी भी काम को करने का तरीका अलग होता हैं। जब माता-पिता तुलना छोड़कर बच्चे को उसके रूप में स्वीकार करते हैं तब ही वह खुलकर आगे बढ़ पाता है। बेस्ट फ्रेंड वही होता है, जो आपको बदलने की कोशिश नहीं करता, बल्कि जैसा आप हैं वैसा अपनाता है।

बच्चे अगर गलती नहीं करेंगे, तो सीखेंगे कैसे? हर बार उन्हें परफेक्ट बनने के दबाव में रखना उन्हें डरपोक बना देता है। दोस्त बने माता-पिता बच्चे को यह एहसास दिलाते हैं कि गलती कोई अपराध नहीं, बल्कि सीखने का मौका है। जब बच्चा जानता है कि गिरने पर भी कोई उसे संभालने वाला है, तो वह उड़ान भरने से कभी नहीं डरता है।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...