shubhanshu shukla wife
shubhanshu shukla wife

Overview:

सफल प्रक्षेपण के बाद शुभांशु ने पृथ्वी की कक्षा से अपना पहला संपर्क किया। उनका पहला वाक्य था, 'अंतरिक्ष से नमस्कार'। शुभांशु का कहना है कि उनके इस सफर में उनके परिवार, खासतौर पर पत्नी कामना शुभ शुक्ला का अहम रोल है।

Shubhanshu Shukla Wife: एक बार फिर अंतरिक्ष में भारत का परचम लहरा रहा है। भारतीय वायु सेना के 39 वर्षीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अपने अंतरिक्ष के सफर पर हैं। शुभांशु का कहना है कि उनके इस सफर में उनके परिवार, खासतौर पर पत्नी कामना शुभ शुक्ला का अहम रोल है। आइए जानते हैं, कौन हैं शुभांशु शुक्ला की पत्नी।

शुभांशु ने कहा, ‘अंतरिक्ष से नमस्कार’

शुभांशु शुक्ला 25 जून बुधवार को अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे। करीब 28 घंटे बाद वह अपने सभी साथियों के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे। इस सफल प्रक्षेपण के बाद शुभांशु ने पृथ्वी की कक्षा से अपना पहला संपर्क किया। उनका पहला वाक्य था, ‘अंतरिक्ष से नमस्कार’। इस दौरान उन्होंने अपना अनुभव भी बताया। उन्होंने लिखा, अवर्णनीय-अवास्तविक और बेहद रोमांचक। मैं बच्चे की तरह अंतरिक्ष में चलना और खाना-पीना सीख रही हूं।

जानें कौन हैं शुभांशु की लाइफ पार्टनर

Shubhanshu Shukla
shubhanshu shukla wife

बहुत कम लोग जानते हैं कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु की पत्नी कामना लखनऊ के प्राइमरी स्कूल में उन्हीं के साथ पढ़ती थींं। स्कूल के दौरान ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। हालांकि दोनों ने अपने करियर को प्राथमिकता दी। शुभांशु जहां वायु सेना में गए। वहीं कामना ने डॉक्टरी की पढ़ाई की। वह पेशे से एक डेंटिस्ट हैं। अपना करियर बनाने के बाद दोनों ने अपने परिवार से शादी की बात की। दोनों परिवारों की सहमति से दोनों ने शादी रचाई।

ये है शुभांशु का पहला प्यार

एक इंटरव्यू में कामना ने खुद इस बात का खुलासा किया कि वह और शुभांशु क्लास थ्री से ही साथ पढ़ाई कर रहे थे। पहले वे करीबी दोस्त बने और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। हालांकि इस दौरान कामना ने यह भी स्वीकार किया कि शुभांशु का पहला प्यार हमेशा से आसमान ही है। शुभांशु के बारे में बात करते हुए कामना ने कहा कि वह बेहद शांत, शर्मीले और विनम्र हैं।

बेटे को होगा पिता पर नाज

इस कपल का छह साल का एक बेटा है, जिसका नाम है सिड। एक इंटरव्यू में कामना ने कहा कि वो अभी अंतरिक्ष मिशन के बारे में जानने के लिए काफी छोटा है। हालांकि उसके लिए यह सब काफी रोमांचक है। उन्होंने बताया कि जब हम नासा गए थे, तब वह रॉकेट और सूट्स देखकर काफी खुश हो गया था। लेकिन जब हमने उससे पूछा कि आपको नासा में सबसे अच्छा क्या लगा तो उसका जवाब था पार्क में हिरण उसे सबसे ज्यादा पसंद हैं। कामना ने कहा कि आज भले ही सिड ये सारी बातें नहीं समझ रहा है, लेकिन मुझे यकीन है कि बड़े होने पर उसे अपने पिता पर बहुत गर्व होगा।

दुनिया के सामने किया इजहार

अपने अंतरिक्ष के सफर में शुभांशु शुक्ला ने परिवार और पत्नी का खास योगदान बताया। एग्जीओम मिशन पर रवाना होने से पहले शुभांशु ने अपनी पत्नी कामना के नाम एक मैसेज भी लिखा, जो दिल छू जाएगा। उन्होंने लिखा, मैं घर पर मौजूद सभी लोगों को उनके आशीर्वाद और प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। कभी-कभी आपके करीबी इतना त्याग करते हैं, जिन्हें आप समझ नहीं सकते। वे प्यार के कारण ऐसा करते हैं। एक अद्भुत साथी होने के लिए कामना शुभा शुक्ला का खास धन्यवाद। आपके बिना यह सब संभव नहीं था। कोई भी शख्स अकेले अंतरिक्ष की यात्रा नहीं करता।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...