त्यौहारी सीज़न में पहनें कियारा आडवाणी जैसी लाइट वेट साड़ियां: Kiara Advani Sarees
कियारा आडवाणी के पास हल्की साड़ियों का एक शानदार कलेक्शन है जिसे त्यौहार के सीजन में आसानी से कैरी किया जा सकता है।
Kiara Advani Sarees : त्यौहार का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में हर एक फेस्टिवल में अलग तरह के कपड़े पहनना महिलाओं की चाहत होती है। अगर आप अपने लिए एक ही डिजाइन के कपड़े बनाकर बोर हो चुकी है तो इस बार त्यौहार में आप अभिनेत्री कियारा आडवाणी की तरह लाइटवेट साड़ियां स्टाइल कर सकती है। कियारा आडवाणी के पास हल्की साड़ियों का एक शानदार कलेक्शन है जिसे त्यौहार के सीजन में आसानी से कैरी किया जा सकता है। आइए देखें उनके कुछ खूबसूरत साड़ी लुक्स।
Also Read: सेलेब्स की तरह ट्राई कीजिए हेड स्कार्फ लुक: Head Scarf Look
फ्यूशिया पिंक साड़ी
अगर आप साड़ी में सिंपल-सोबर लुक तलाश रही हैं, तो आपको कियारा आडवाणी के इस लुक को ट्राई करना चाहिए। कियारा ने इस तस्वीर में फैशन डिज़ाइनर पुनीत बलाना की डिज़ाइन की हुई खूबसूरत फ्यूशिया पिंक कलर की ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी को नूडल स्ट्रैप ब्लाउज़ के साथ कैरी किया है। उनकी साड़ी में रेशम वर्क की डिटेलिंग है। कियारा ने बालों में भी सेंटर पार्टिंग के साथ लो बन बनाया है और मिनिमल मेकअप के साथ मिनिमल एक्सेसरीज कैरी की है।
ड्यूल टोन साड़ी

कियारा ने पीले और ऑरेंज कलर की साड़ी कैरी की थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं। साड़ी में गोल्डन बॉर्डर के साथ,मिरर वर्क किया गया था, जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा था। साड़ी के साथ कियारा ने प्लीजिंग नेकलाइन का गोल्डन ब्लाउज पहना था, ब्लाउज का स्लीवलेस स्ट्रैपी डिजाइन देखने में बेहद स्टाइलिश और स्टनिंग नजर आ रहा था। कियारा ने इस लुक के साथ बालों में बन बनाकर गजरा स्टाइल किया है और कानों में हैवी झुमके स्टाइल किए। मेकअप की बात करें तो कियारा ने काफी लाइट और न्यूड मेकअप किया है।
हरी साड़ी
फिल्म ‘शेरशाह’ के प्रमोशन के दौरान कियारा आडवाणी हरे रंग की इस खूबसूरत साड़ी में नजर आईं थीं। उन्होंने अपने इस लुक के लिए तोरानी ब्रांड के कलेक्शन की साड़ी कैरी की थी, जिसमें बेहद बारीकी से हैंड एंब्रॉयडरी की गई थी। इस साड़ी के साथ कियारा ने मैचिंग कलर का फ्लोरल कट स्लीव ब्लाउज़ पहना था। लुक के लिए कियारा ने ग्लॉसी लिपस्टिक, न्यूड मेकअप किया था। काली बिंदी और गुलाबी चूड़ियों के साथ कियारा ने इस लुक को बड़ी खूबसूरती से कंप्लीट किया था।
मैरून प्री ड्रेप्ड साड़ी
कियारा आडवाणी मैरून कलर की प्री ड्रेप्ड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है। उनके साड़ी को घरारा वाला लुक दिया गया है जो त्यौहार के सीजन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। उनके आउटफिट पर ट्रेडिशनल ग्लास वर्क किया गया है। उन्होंने इस साड़ी के साथ कट स्लीव ग्लास वर्क ब्लाउज कैरी किया है जो वाकई उनके लुक को स्टाइलिश बना रहा है। बोल्ड मेकअप और खुले बाल में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी काफी गॉर्जियस दिख रही हैं।
फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी
कियारा आडवाणी ने लेस बॉर्डर वाले रेड एंड व्हाइट फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के साथ मैचिंग वी नेक ब्लाउज़ पहना है। इससे सिंपल आउटफिट में वो बेहद प्यारी लग रही हैं। पोनीटेल हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने ग्लॉसी लिप शेड चुना है जबकि आंखों को उन्होंने मस्कारे से डिफाइन किया है जो देखने में बेहद प्यारा लग रहा है। स्टोन स्टडेड झुमकी से कियारा ने ओवर ऑल लुक कंप्लीट किया है।
