“कबीर सिंह” की प्रीती के नाम से चर्चाओं में शुमार रहने वाली कियारा आडवाणी ने बहुत ही कम समय में अच्छा नाम कर लिया है। आज उन्हें हर कोई जनता है हालांकि उनकी इस कामयाबी का क्रेडिट उनकी मोस्ट पॉपुलर फिल्म “कबीर सिंह” को मिलता है। इस मूवी में कियारा लीड रोल में थी हालांकि कियारा का रोल बहुत बड़ा तो नहीं था, मगर, उनकी एक्टिंग की हर जगह सराहना हुई थी। कियारा को एक्टिंग के साथ-साथ उनके हटके स्टाइल के लिए भी जाना जाता है। दोस्त की शादी के फंक्शन में पहना शानदार जंपसूट हो या रेड कार्पेट पर स्टाइलिश गाउन, कियारा की फैशन चॉइस जबरदस्त है। वे स्टाइल के मामले में फैंस को निराश नहीं करती हैं।

 

कियारा ने बॉलीवुड के अलावा टॉलीवूड में भी काम किया है और नाम कमाया है। इसमें कोई दो मत नहीं है कि, कियारा बहुत ही सुन्दर है और उनके ऊपर हर तरह के ऑउटफिट जमते है। वेस्टर्न हो या एथेंटिक कियारा हर लुक में परफेक्ट लगती है। कियारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है वे हमेशा अपने फैन्स से कनेक्ट रहती है। वहीं आज हम आपके साथ कियारा के कुछ एथेंटिक लुक्स शेयर करेंगे, इन लुक्स से आप भी इंस्पिरेशन ले सकते है।

 

मेहरून साड़ी

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

बॉलीवुड मूवी लक्ष्मी बॉम्ब के प्रमोशन के समय कियारा की यह ब्यूटीफुल फोटो सामने आई थी। इस फोटो में किया बहुत सुन्दर लग रही है और साड़ी का मेहरून कलर ने चार चाँद लगा दिए है। कियारा की यह साड़ी मेहरून के डिफरेंट कलर्स की है और बिलकुल सिंपल है। साड़ी को थोड़ा हैवी लुक देने के लिए बॉडर का यूज़ किया गया है। साथ ही कियारा ने इस साडी के साथ हैवी बिलाउस कैरी किया है जो की एक अट्रैक्टिव लुक दे रहा है।

 

गोल्डन साड़ी

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की हुई गोल्डन सीक्वेंस प्री-स्टिच्ड साड़ी को चुना था, जिसमें कियारा का स्टाइलिश अंदाज़ देखते ही बन रहा था। डिज़ाइनर की इस प्री-स्टिच्ड साड़ी में एक प्लीटेड स्कर्ट थी, जिसे दुपट्टे से बने पल्लू से जोड़ा गया था। साथ ही साड़ी को दिलचस्प ट्विस्ट देने के लिए मैचिंग का स्ट्रेपी वाला ब्लाउज़ भी था, जो एक्ट्रेस के टोन्ड मिड्रिफ (कमर के आस-पास का हिस्सा) को उभारने का काम कर रहा था। इस हैंडमेड कस्टम सीक्वेंस साड़ी में सोने के तारों से बनी झिलमिलाती कढ़ाई को उकेरा गया था, जो दूर से ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही थी।

 

पेस्टल ब्लू लहंगा

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

कियारा आडवाणी के इस लहंगे की जाए तो कियारा इस लुक में हुस्न की परी लग रही है। कियारा को यह पेस्टल ब्लू लहंगा पहने हुए देखा गया था और वह लेहेंगा पहने में आकर्षक दिख रही थीं। उन्होंने इस पर भारी नेकपीस पहना था और गजब ढा रही थी। अभिनेत्री ने उस पोशाक में कई तस्वीरें पोस्ट की हैं और अपने सुंदर भव्य रूप से प्रशंसकों को पूरी तरह अपना दीवाना बना दिया हैं।

 

ब्लू एंड वाइट कॉम्बिनेशन

हाल ही में कियारा को एक खूबसूरत ब्लू और वाइट आउटफिट में स्पॉट किया गया था। ये आउटफिट उनके पसंदीदा ब्रान्ड Papa Don’t Preach By Shubhika का था। उनकी ये ब्राइड्समेड ड्रेस फैंस को खूब पसंद आई। इस स्ट्रेपी गाउन में ऊपर की तरफ सीक्विन वर्क हैं और ये चैकर्ड प्रिंट में है। इसके साथ ही इसकी ऐसिमिट्रिक हेमलाइन कियारा के लुक को और भी खास बना रही हैं। आपको बता दें कि, कियारा ने इसे ईयररिंग्स से एक्सेसराइज किया था जो की दिन के फंक्शन के लिए परफेक्ट लग रही है। हेयरस्टाइल की अगर बात करें तो कियारा ने अपने बालों को सेंटर पार्टिंग के साथ खुला रखा है।

 

 

यह भी पढ़े। 
इन आसान तरीकों से अपनी प्रेगनेंसी थकान को कहें बायबाय
फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com