“कबीर सिंह” की प्रीती के नाम से चर्चाओं में शुमार रहने वाली कियारा आडवाणी ने बहुत ही कम समय में अच्छा नाम कर लिया है। आज उन्हें हर कोई जनता है हालांकि उनकी इस कामयाबी का क्रेडिट उनकी मोस्ट पॉपुलर फिल्म “कबीर सिंह” को मिलता है। इस मूवी में कियारा लीड रोल में थी हालांकि कियारा का रोल बहुत बड़ा तो नहीं था, मगर, उनकी एक्टिंग की हर जगह सराहना हुई थी।

 

इसमें कोई दो मत नहीं है कि, कियारा बहुत ही सुन्दर है लेकिन अपनी सुंदरता बनाए रखने के लिए कियारा सबसे ज्यादा ध्यान अपनी त्वचा पर देती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान कियारा ने अपने ब्यूटी सीक्रेट्स रिवील किए हैं। अगर आप भी कियारा जैसी स्किन पाना चाहती है तो आप भी उनके इन सीक्रेट्स को फॉलो कर सकती है।

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

स्किन एक्सपर्ट की लेती है सलाह

इंटरव्यू में जब कियारा से जब पूछा गया कि आप अपनी खूबसूरत त्वचा का ध्यान कैसे रखती हैं ? तो उन्होंने बताया कि, ‘मैं अपनी त्वचा के मामले में बहुत ही पर्टीकुलर हूं। बाजार में आ रहे हर ब्यूटी प्रोडक्ट का मैं यूज नहीं करती हूं। पहले मैं अपने स्किन एक्सपर्ट पूछती हूं कि मुझे किस तरह के प्रोडक्ट्स का यूज करना चाहिए। जब वह मुझे बता देते हैं कि मेरी त्वचा पर क्या सूट करेगा और क्या नहीं, तब मैं कोई प्रोडक्ट खरीदती हू और कुछ समय के लिए उसे टेस्ट करती हूं। जब टेस्ट सफल होता है तब ही उसे चेहरे पर लगती हूं।’

 

स्किन प्रोटेक्शन

आपको बता दें कि, कियारा कभी भी बिना मॉइस्चराइजर क्रीम और सनस्क्रीन के घर से बाहर नहीं निकलती हैं। उनका कहना है कि, ‘चेहरा वॉश करने के बाद मैं अच्छी और अपनी स्किन टाइप के अकॉर्डिंग मॉइस्चारइजर क्रीम लगाती हूं। जब मुझे घर से बाहर निकलना होता है तो मैं उससे 15 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाती हूं। इससे मेरी त्वचा टैन नहीं होती।’

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

स्किन हाइड्रेशन

अपनी स्किन का ध्यान तो बहुत लोग रखते है लेकिन कई लोग इस प्रोसेस के बारे में भूल जाते है। लेकिन कियारा हमेश इस प्रोसेस का ख़ास ध्यान रखती है। आपको बता दें कि, कियारा अपनी त्वचा को हर वक्त हाइड्रेटेड रखती हैं। कियारा अपनी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए वह हर ½ घंटे में एक ग्लास पानी पीती हैं। कियारा का कहना है कि, ‘त्वचा की असली केयर तब ही है जब आप उसे हाइड्रेटेड रखें। पानी पीने से अच्छा वैसे और कुछ भी नहीं है। मगर, बार-बार पानी पीना बोरिंग हो जाता है। इसलिए मैं दिन में 2 बार कोकोनट वॉटर और 2 बार शुगर फ्री जूस और बटर मिल्क (बटर मिल्‍क के फायदे)भी पीती हूं। इससे मैं हमेशा ही हाइड्रेटेड रहती हूं।’

 

नाईट रूटीन

कियारा दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी अपनी त्वचा की अच्छे से देखभाल करती हैं। कियारा ने बताया कि, ‘मैं अपनी त्वचा के अनुसार अच्छे ब्रांड का मेकअप रिमूवर यूज करती हूं। इससे चेहरे पर लगा मेकअप साफ करती हूं। मेकअप हटाने के बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाती हूं। अगर चेहरे पर दाने या पिंपल हो रहे हैं तो मैं कम से कम मेकअप का यूज करती हूं। वैसे जब शूटिंग होती है तब ही मैं मेकअप लगाती हूं। नॉर्मल डेज में मैं अपनी स्किन पर केवल सिरम ही यूज करती हूं। मगर रात में चेहरे पर कुछ भी नहीं लगाती।’

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

स्किन टैनिंग

आज कल ज्यादातर लोग स्किन टैनिंग से परेशान रहते है धुप में या कहीं भी जाने से पहले हम अपनी स्किन के बारे में भी सोचना पड़ता होता है। कियारा ने बताया था कि, ‘कई बार हमें धूप में शूटिंग करनी होती है। इससे टैनिंग हो जाती है। कई बार हमें फेक टैटू यूज करना होता है जो स्किन को टैन करता है। ऐसा कई बार होता है कि जब उस टैटू को साफ करते हैं तो वह टैनिंग का निशान छोड़ जाता है। इसलिए मैं हमेशा गूगल पर टैनिंग को नैचुरली ठीक करने के उपाय खोजती रहती हूं।’

 

 

यह भी पढ़े। 
आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com