खेत में काम करते करते अचानक हिलने लगी जमीन, जानिए क्या है पूरा मामला: Viral Girl Working in Farm
Viral girl working in farm

खेत में काम करते करते अचानक हिलने लगी जमीन, जानिए क्या है पूरा मामला

Viral girl working in farm : एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अचानक से जमीन हिलने लगती है। आइए जानते हैं पूरा माजरा-

Viral Girl Working in Farm: खेत में काम करते करते अचानक से अगर जमीन हिलने लगे, तो शायद हर कोई चौंक उठेगा। एक ऐसा ही हादसा एक लड़की के साथ हुआ। बरसात के मौसम में लगभग हर एक किसान अपने खेत में बुआई करने जाते हैं। मुख्य रूप से इस दौरान धान की खेती की जाती है। लेकिन बरसात के मौसम में जहां खेती बारी होती हैं। वहीं, कई जहरीले सांप निकलने का भी खतरा रहता है। हाल ही में एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की खेतों में काम कर रही है। लेकिन अचानक से उसे जमीन हिलने का एहसास होता है। इस तरह का एहसास होते ही वे हिम्मत के साथ खड़ी होती है, लेकिन अचानक से उसके होश उड़ जाते हैं। अब आपको सोचकर हैरानी हो रही होगी कि आखिर उसने ऐसा क्या देख लिया? तो आपको बता दें कि उसे एक बड़ा सा सांप नजर आया। आइए जानते हैं पूरा माजरा क्या है?

Also read: शाहरुख खान की पहली मूवी ने जीते थे दो नेशनल अवॉर्ड, एक्टर ने निभाया था ‘Gay’ का किरदार

Viral Girl Working in Farm
Viral Girl From Farm

जब लड़की ने सांप को पहली बार देखा, तो उसके होश उड़ गए। लेकिन उसने काफी हिम्मच जुटाई और सांप की पूछ खींच ली। तब उसे पता चला कि वे साफ एक बड़ा सा अजगर है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियों में आप खुद देख सकते हैं कि लड़की खेत की जुताई कर रही है, तभी अचानक से उसे साफ दिखा। लड़की ने हिम्मत जुटाकर अजगर की पूंछ पकड़कर खींच ली।

Ajgar Snake
Ajgar Snake

पूंछ पकड़कर लड़की उसे खेत से जैसे ही बाहर फेंकना चाह रही थी, वैसे ही अजगर अपनी पूंछ को छुड़ा लेता है, जिसकी बाद लड़की पीछे हट जाती है और फिर दोबारा से सांप को पकड़ने के लिए आगे की ओर बढ़ती है और जोर से पूंछ को पकड़ लेती है। इस बार सांप भागता नहीं है, बल्कि लड़की के ऊपर पलटवार करता है। इस दौरान सांप न सिर्फ खुद को लड़की से छुड़ाता है, बल्कि उसे काटने के लिए भी दौड़ता है। इसी तरह का यह वीडियो काफी मजेदार है। इस वायरल वीडियो के अंत तक लड़की सांप को अच्छी तरह से पकड़ नहीं पाती है।

इस वायरल हो रहे वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसे किसी इंस्टाग्राम से आरती यादव (@aartiyadav7082) नाम की लड़की ने शेयर किया है। आरती उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की रहने वाली हैं, जो कई भोजपुरी म्यूजिक एलबम में भी नजर आई हैं। इस वायरल हो रहे वीडियो को अब तक 8 करोड़ 13 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर भी किया है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...