गॉर्जियस लुक पाने के लिए हरतालिका तीज पर पहनें

आप हर बार तीज में साड़ी पहनती हैं तो इस बार आप सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड कुछ लहंगे ट्राई कर सकती हैं।

Lehenga Designs For Hartalika Teej: हरतालिका तीज का त्यौहार आने वाला है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है और कई जगहों पर पूजा के लिए स्वभाव का आयोजन भी होता है जिसमें महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है इस दिन महिलाएं खूब सजती-संवरती है। यदि आप हर बार तीज में साड़ी पहनती हैं तो इस बार आप सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड कुछ लहंगे ट्राई कर सकती हैं। ये देखने में बेहद खूबसूरत लगेंगे और आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

Also Read: जानिए ‘मेड इन हेवन’ फेम प्रीतिका चावला ने किस आउटफिट में रचाई बॉयफ्रेंड संग शादी

अदिति राव हैदरी ने रॉ मैंगो का एक शानदार गोल्डन लहंगा पहना है। उन्होंने गोल्डन ब्रोकेड लहंगे के साथ उसी रंग का हाफ स्लीव ब्लाउज़ पहना था, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने एथनिक आउटफिट को मैचिंग गोल्डन दुपट्टे के साथ पूरा किया, जिसे उन्होंने साड़ी के पल्लू की तरह स्टाइल किया और बीच में टक करके स्टाइल किया है। लुक को पूरा करने के लिए अदिति ने स्टेटमेंट इयररिंग्स, स्लीक नेकलेस और चूड़ियां पहनी। मेकअप के लिए, अदिति ने डार्क आइब्रो, कंटूर चिक्स, कोहल आईज़ और होठों पर न्यूड लिप शेड का इस्तेमाल किया है।

कृति सेनन के पीच लहंगे को सीक्विन और फ्लोरल मोटिफ में रंग-बिरंगे धागों से सजाया गया था। कृति ने मैचिंग ब्लाउज़ पहना है जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन थी। कृति ने अपने एथनिक लुक को पूरा करने के लिए बॉर्डर पर फूलों के पैटर्न वाला एक शीयर दुपट्टा कैरी किया था। कृति ने अपने लुक को स्टेटमेंट झुमकों और एक अंगूठी के साथ और भी खूबसूरत बनाया।

तारा सुतारिया नारंगी लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तारा ने डीप नेक चोली के साथ आउटफिट को स्टाइल किया है। उनके आउटफिट में फ्लोरल मोटिफ एंब्रॉयडरी की डिटेलिंग है। सुतारिया ने आईशैडो, रोज़ गोल्ड हाइलाइटर, डिफाइन पलकें, ग्लॉसी लिप शेड से मेकअप कंप्लीट किया है।एक्सेसरीज के लिए, तारा ने चोकर नेकपीस, झुमका और मांगटीका से लुक को ग्लैमरस बनाया है।

इस फोटो में रकुल प्रीत सिंह ने पेस्टल कलर का मिरर वर्क लहंगा पहना है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने मैचिंग यू नेकलाइन ब्लाउज़ कैरी किया है, जिसमें मल्टी कलर्ड टैसेल्स की डिटेलिंग काफी खूबसूरत लग रही हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने सिर्फ मांग टीका पहना है। उन्होंने ग्लोइंग मेकअप के साथ बालों को हल्का कर्ल करके वेवी लुक दिया है।

जाह्नवी कपूर पेस्टल ग्रीन कलर के लहंगे में बेहद हॉट लग रही हैं। इस आउटफिट को उन्होंने वी नेकलाइन वाले ब्लाउज़ और नेट के दुपट्टे के साथ पेयर किया है। उनके आउटफिट पर मिरर वर्क और मोटिफ वर्क की डिटेलिंग है। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने ड्यूई बेस मेकअप किया है और बालो को सॉफ्ट कर्ल करके ओपन रखा है। इस तरह के आउटफिट के साथ बालों में फ्रंट हेयर स्टाइलिंग के लिए ब्रेड बना सकती है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...