Overview: गलती से टूट जाए हरतालिका तीज व्रत तो क्या करें?
हरतालिका तीज 26 अगस्त को है. इसमें महिला 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु और सौभाग्य की कामना करती है. अघर गलती से व्रत टूट जाए तो दान, पूजा और क्षमायाचना करें.
Hartalika Teej Vrat 2025: पूरे साल में कई तीज व्रत रखे जाते हैं जैसे- हरियाली तीज, कजरी तीज और हरतालिका तीज। इसके साथ ही पति की दीर्घायु के लिए सुहागिन स्त्रियां करवा चौथ और वट सावित्री व्रत आदि जैसे व्रत भी रखती हैं। लेकिन सभी व्रतों में हरतालिका तीज का व्रत सबसे कठिन माना जाता है, क्योंकि इसमें व्रती महिला करीब 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर अन्न जल का त्याग करती है। हरतालिका तीज का व्रत रखने से पति की आयु लंबी होती है और वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है। अखंड सौभाग्य की प्राप्ति और वैवाहिक जीवन में स्थिरता के लिए यह व्रत बहुत ही शुभ फलदायी माना गया है।
इस साल हरतालिका तीज का व्रत 26 अगस्त 2025 को रखा जाएगा। हिंदू कैलेंडर के मुताबिक हरतालिका तीज भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है जोकि इस साल 26 अगस्त को पड़ रही है। दरअसल 25 अगस्त को दोपहर 12:34 पर तृतीया तिथि की शुरुआत होगी और 26 अगस्त को दोपहर 1:54 पर समाप्त हो जाएगी। उदयातिथि के अनुसार हरतालिका तीज का व्रत 26 अगस्त 2025 को ही रखा जाना मान्य होगा।
हरतालिका तीज में 36 घंटे का निर्जला व्रत

जैसा कि हमने बताया कि, हरतालिका तीज सबसे कठिन व्रतों में एक माना जाता है। महिलाएं 36 घंटे तक अन्न जल ग्रहण किए बिना व्रत का पालन करती हैं। विधि विधान से पूजा करने और व्रत के नियमों का पालन करने से ही हरतालिका तीज का व्रत पूर्ण होता है और इसका फल भी मिलता है। इसलिए व्रत के दौरान कुछ भी खाने पीने से बचना चाहिए। वहीं जाने अनजाने में अगर हरतालिका तीज का व्रत टूट जाए या गलती से कुछ खा पी लें, तो इससे व्रत निष्फल हो जाता है और यह व्रत खंडित भी माना जाता है। लेकिन शास्त्रों में कुछ उपाय बताए गए हैं, जिससे अगर जाने अनजाने में हरतालिका तीज का व्रत टूट जाए तो आप इन उपायों को करके अपना व्रत पूर्ण कर सकते हैं।
हरतालिका तीज व्रत गलती से टूट जाए तो क्या करें?

- हरतालिका तीज का व्रत बहुत कठिन होता है। कई बार महिला प्यास से व्याकुल हो जाती है या कई बार व्रत रखने में असमर्थता महसूस होने लगता है। शास्त्रों के अनुसार विषम परिस्थिति में महिला व्रत रखने में असमर्थ हो तो पति भी पत्नी के बदले व्रत क पूरा कर सकते हैं।
- हरतालिका तीज का व्रत अगर गलती से खंडित हो जाए तो आप किसी ब्राह्ण क दान-दक्षिणा दें। साथ ही सुहागिन महिलाओं में सुहाग का सामान दान करें।
- व्रत के दौरान अगल भूलवश पानी पी लिया जाए या कुछ खा लिया दाए तो इससे दोष लगता है। व्रत दोष से मुक्ति के लिए शिव-पार्वती की मूर्ति बनाकर पंचामृत से स्नान कराना चाहिए। फिर अक्षत, गंध और फूल आदि से मूर्ति का श्रृंगार कर पूजन करें।
- जाने अनजाने में हुई गलतियों को भगवान भी क्षमा कर देते हैं। अगर आपसे गलती से हरतालिका तीज का व्रत टूट जाए तो सबसे पहले भगवान के समक्ष खड़े होकर क्षमायाचना करें।
