पाना चाहती हैं ट्रेंडी लुक तो पर्पल कलर के लहंगे को करें स्टाइल, देखें तस्वीरें : Purple lehenga
पर्पल कलर न केवल दिखने में रॉयल लुक देता है बल्कि यह आपके लिए एक स्टाइलिश और सबसे अलग भी बनाता है।
Purple Lehenga Style: अगर आप फैशन की दुनिया में ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो पर्पल कलर का लहंगा आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। पर्पल कलर न केवल दिखने में रॉयल लुक देता है बल्कि यह आपके लिए एक स्टाइलिश और सबसे अलग भी बनाता है। अगर आप भी दिखना चाहती हैं सबसे अलग तो आइए जानते हैं पर्पल कलर के लहंगे में कुछ खास स्टाइल:
Also read: राधिका-अनंत की वेडिंग में स्टाइलिश दिखी बहन ईशा अंबानी, देखें सभी स्टाइलिश लुक्स
लहंगे के साथ कंप्रिहेंसिव ब्लाउज़:
पर्पल कलर के लहंगे के साथ आप एक हैवी एम्ब्रॉइडरी वाला ब्लाउज़ चुन सकती हैं। जो दिखने में काफी सुन्दर और आपके लुक को अलग बनाएगा। ब्लाउज़ के बैक डिज़ाइन में आप डीप बैक, हाई नेक, या स्ट्रैपी डिज़ाइन बनवा सकते हैं। नेकलाइन में स्वीटहार्ट, वी-नेक, स्क्वायर, या हॉल्टर नेक बनवाए। इसमें आप शॉर्ट स्लीव्स, लॉन्ग स्लीव्स या स्लीवलेस ब्लाउज़ बना सकते हैं।
अच्छे फेब्रिक का इस्तेमाल:
पर्पल कलर के लहंगे के में अगर आप फेब्रिक का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप सिल्क का फेब्रिक यूज कर सकते हैं। सिल्क का फैब्रिक चमकदार और रॉयल लुक देता है। इसके अलावा अगर आप वेलवेट के फेब्रिक यूज करते हैं तो यह भी एक अच्छा लुक देता है। नेट का फैब्रिक हल्का और फ्लोइंग होता है, जो लहंगे को एक सॉफ्ट और ग्रेसफुल लुक देता है। इसके साथ ही शिफॉन, जॉर्जेट और साटन के फैब्रिक को यूज कर सकते हैं। आपके पर्पल लहंगे के लिए कौन सा फैब्रिक सबसे अच्छा रहेगा, यह आपके व्यक्तिगत स्टाइल और अवसर पर निर्भर करता है।
कुंदन की ज्वेलरी:
अगर आप पर्पल लहंगे के साथ ज्वेलरी कैरी करना चाहते हैं तो आप कुंदन ज्वेलरी एक अच्छा आप्शन है। कुंदन का ट्रेडिशनल टच आपके लहंगे को और भी एलीगेंट बनाएगा। आप लहंगे में हुए वर्क के हिसाब से ज्वेलरी पहन सकते हैं।
सॉफ्ट मेकअप:
अगर आप पर्पल लहंगे को कैरी कर रहे हैं तो इसके साथ आप सॉफ्ट और न्यूट्रल शेड्स मेकअप कर सकते हैं। यह मेकअप नेचुरल और सिंपल लुक देता है। इसमें हल्के और पेस्टल रंगों का उपयोग किया जाता है जिससे चेहरा सुन्दर और ग्लोइंग दिखता है। यह आपके ओवरऑल लुक को बैलेंस्ड और सोफिस्टिकेटेड बनाएगा।
हेयरस्टाइल पर ध्यान दें:
बात अगर पर्पल लहंगे के साथ हेयर स्टाइल की तो आप सॉफ्ट कर्ल्स या फिर एक क्लासी बन बना सकती हैं। इससे आपके लुक में एक अलग ही चार्म आएगा। बन में आप लहंगे के वर्क के कलर का हेयर पिन या बीट्स का प्रयोग करे।
फुटवियर का चयन:
लहंगे के साथ हाई हील्स या एम्ब्रॉइडरी वाली जूतियाँ पहन सकती हैं। इससे आपके लुक को एक कंप्लीट फिनिश मिलेगा।
डबल दुपट्टा और ड्रेपिंग डिजाइन लहंगा:
आज कल डबल दुपट्टे डिजाइन वाले लहंगे का काफी ट्रेंड चल रहा है। पर्पल लहंगे में डबल दुपट्टा स्टाइल काफी अच्छी लगेगी। इसके साथ ही आप लहंगे की ड्रेपिंग स्टाइल पर भी ध्यान दें। आप इसे क्लासिक स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं या फिर कंटेम्पररी स्टाइल में, जो भी आपके पर्सनैलिटी के हिसाब से बेस्ट सूट करे।
तो ये हैं कुछ खास टिप्स जो आपको सबसे स्टाइलिश और सुन्दर बनाने में मदद करते हैं। ट्रेंडी लुक पाना हो तो पर्पल कलर के लहंगे को आप अच्छे से कैरी करें।
