मिर्जापुर 3 की सलोनी भाभी बनी नेशनल क्रश, दर्शकों को भाया कातिलाना अंदाज: Neha Sargam Beauty
Neha Sargam Beauty

Mirzapur Series: जब से मिर्जापुर 3 रिलीज हुई है उसके बाद से दर्शकों के दिल दिमाग में एक चेहरा छा गया है। वह चेहरा है मिर्जापुर में नजर आयीं सलोनी भाभी का, जिसने हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। दर्शकों का दिल जीतने के साथ वो रातों-रात नेशनल क्रश बन चुकी हैं। तो चलिए जानते हैं कौन हैं सलोनी भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री।

READ ALSO: क्या मिर्जापुर 3 में नहीं दिखेंगे मुन्ना भैया, एक्टर ने खुद तोड़ी चुप्पी: Mirzapur Season 3 News

मिर्जापुर 3 में काफी बदलाव देखने को मिला है। दर्शकों ने मुन्ना भैया को काफी ज़्यादा याद किया है। दूसरी तरफ कालीन भैया का किरदार भी काफी ज्यादा लो दिखाया गया है। ऐसे में सीरीज लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आ रही है। लेकिन इस बार सीरीज पर सभी की नजरे दद्दा की बहू सलोनी पर आकर टिकी हुई है।

मिर्जापुर 3 में सलोनी भाभी का किरदार एक्ट्रेस नेहा सरगम ने निभाया है। वह पटना बिहार की रहने वाली हैं। वह बचपन में सिंगर बनना चाहती थी इसलिए पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई आ गयीं। इंडियन आईडल 4 तक पहुंची लेकिन गले में इंफेक्शन होने की वजह से शो का हिस्सा नहीं बन पाई। इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल में काम किया लेकिन लोकप्रियता उन्हें मिर्जापुर 3 से हासिल हुई। नेहा सरगम को मिर्जापुर में विजय वर्मा की पत्नी के रूप में देखा गया। उनका कातिलाना अंदाज दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। कहीं ना कहीं यह कहना गलत नहीं है कि वो नेशनल क्रश के रूप में प्रसिद्ध हो रही हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...